Elon Musk on Priyanka Chaturvedi: ब्रिटेन में लगातार ग्रूमिंग गैंग्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है. इसको लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि यूके में ग्रूमिंग गैंग्स के लिए एशिया को दोषी ठहराया जाना सरासर गलत है. इसके लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया जा सकता है. प्रियंका चतुर्वेदी के इस बयान पर स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी और उनके बयान पर सहमति जताई है.
शिवसेना राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “मेरे बाद दोहराइये, वे एशियाई ग्रूमिंग गैंग नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग हैं. एशियाई लोगों को एक बहुत दुष्ट देश के लिए दोषी क्यों ठहराया जाना चाहिए.” शिवसेना नेत्री के इसी बयान का जवाब देते हुए स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा, “सच.’’
कीर स्टार्मर के किस बयान पर शिवसेना नेता ने दी थी प्रतिक्रिया
ब्रिटेन के लेबर प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने सोमवार (6 जनवरी, 2025) को बयान दिया था कि 2008 और 2013 के बीच क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने एशियाई ग्रूमिंग गैंग के खिलाफ पहला मुकदमा चलाया था. स्टार्मर के इसी बयान पर शिवसेना नेता ने आपत्ति जताई और कहा कि इसे एशियाई के बजाय पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग कहा जा सकता है.
एलन मस्क ने लगाए आरोप
ग्रूमिंग गैंग्स विवाद ने स्टार्मर पर दबाव बढ़ा दिया है, जो स्कैंडल के समय क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) थे. उन्होंने इस सप्ताह इस मुद्दे को लेकर झूठ और गलत सूचना पर निशाना साधा था. बीते सप्ताह ही एलन मस्क ने स्टार्मर के खिलाफ जोरदार हमले किए. मस्क ने इस मुद्दे को लेकर अपनी राय रखी और आरोप लगाते हुए कहा कि स्टार्मर यौन शोषण करने वाली गैंग के खतरे को रोकने में विफल हुए.
क्या है ग्रूमिंग गैंग का मतलब?
इस गैंग में वो लोग रहते हैं, जो छोटी बच्चियों को अपना शिकार बनाते हैं और इसके बाद उनका यौन शोषण करते हैं. गैंग के लोग पहले लड़कियों के दोस्त बनके हैं, उनका विश्वास जीतते हैं और फायदा उठाकर शोषण करते हैं. इन लोगों पर ये भी आरोप हैं कि ये लोग लड़कियों को पार्टियों में लेकर जाते और उन्हें नशे करवाते. नशे की लत लगवा कर उनके साथ यौन शोषण किया जाता और अन्य लोगों से भी संबंध बनाने के लिए फोर्स किया जाता उनके अश्लील वीडियो भी बनाए जाते. देह व्यापार और मानव तस्करी का शिकार हुई लड़कियों ने कई बार बच्चों को जन्म भी दिया. इस गैंग के लोग नाबालिगों को फंसाकर उनसे पैसे की उगाही भी करते थे.