Dilbert Comic: 'दिलबर्ट' कॉमिक विवाद को लेकर एलन मस्क का रिएक्शन, नस्लभेद को लेकर जानें क्या कहा
Dilbert Comic: अमेरिका में नस्लभेद खत्म नहीं हो रहा है. अमेरिका (US) के बड़े अखबारों ने कॉमिक निर्माता स्कॉट एडम्स की नस्लीय टिप्पणी के बाद 'दिलबर्ट' कॉमिक स्ट्रिप को हटा दिया है.
Elon Musk Accused US Media: अमेरिका में कॉमिक निर्माता स्कॉट एडम्स की नस्लीय टिप्पणी का मामला गरमा गया है. कॉमिक स्ट्रिप के लेखक ने अश्वेत अमेरिकंस (Black Americans) के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी. अब टेस्ला और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि मीडिया लंबे वक्त से गैर-गोरे लोगों के खिलाफ नस्लवादी था, लेकिन अब गोरों और एशियाई लोगों के खिलाफ नस्लवादी है.
अमेरिका के बड़े समाचार पत्रों ने कॉमिक निर्माता स्कॉट एडम्स की नस्लीय टिप्पणी के बाद 'दिलबर्ट' कॉमिक स्ट्रिप को हटा दिया है. एडम्स ने अश्वेत अमेरिकियों को घृणित समूह कहा था और गोरे लोगों को उनसे दूर रहने की सलाह दी थी.
एलन मस्क ने लगाए नस्लवादी होने के आरोप
अरबपति एलन मस्क ने रविवार (26 फरवरी) को मीडिया पर गोरों और एशियाई लोगों के खिलाफ नस्लवादी होने का आरोप लगाया है, जब अमेरिकी अखबारों ने अश्वेत अमेरिकियों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक कॉमिक स्ट्रिप को हटा दिया. मस्क ने ट्वीट किया, "शायद वे नस्लवादी न होने की कोशिश कर सकते हैं." लॉस एंजिल्स टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट और यूएसए टुडे उन अखबारों में शामिल हैं, जिन्होंने कॉमिक स्ट्रिप पर रोक लगा दी.
सामाजिक मुद्दों पर एलन मस्क के विचार
एलन मस्क ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया. अक्टूबर में ट्विटर पर आने के बाद से सामाजिक मुद्दों पर मस्क के विचार लगातार बढ़ रहे हैं. मस्क का ताजा ट्वीट डिल्बर्ट निर्माता की ओर से गोरे अमेरिकियों को काले लोगों से दूर रहने का सुझाव देने के बाद आया है. सीएनएन के मुताबिक, जब कॉमिक पर कार्रवाई हुई तो एडम्स ने कहा कि वो सिर्फ लोगों को नफरत से बचने की सलाह दे रहे थे.
अश्वेतों को नफरत का समूह कहा था
बता दें कि एडम्स ने बुधवार को अपने यूट्यूब शो "रियल कॉफी विद स्कॉट एडम्स" में एक पोल का हवाला देते हुए कहा था कि सभी अश्वेत और गोरे लोग एक दूसरे को लेकर ठीक व्यवहार नहीं करते हैं. स्कॉट एडम्स (Scott Adams) ने अश्वेतों को नफरत का समूह कहा था. इसके साथ ही गोरे लोगों को सलाह देते हुए कहा था कि वो अश्वेत लोगों से दूर हो जाएं.
ये भी पढ़ें:
Trending: 13 महीने में महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, दुर्लभ केस देख डॉक्टर भी हुए हैरान