Twitter News: ट्विटर के नये नवेले सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर खरीदने के साथ ही मुनादी कर दी थी कि वहां पर कई बड़े परिवर्तन होंगे. मस्क ने आते ही कंपनी में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करनी शुरू कर दी थी. भारतीय समय के अनुसार बुधवार को मस्क ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अपने दो कर्मचारियों को नौकरी पर वापस बहाल कर दिया.
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि मुझे यह स्वीकारने में कोई झिझक नहीं होगी जब भी मैं गलत होउंगा मैं उसमें सुधार करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में इन दोनों कर्मचारियों की तस्वीर भी डाली थी. हालांकि बाद में जब पता किया गया तो पता चला कि ये दोनों ट्विटर कर्मचारी ही नहीं थे तो इनको नौकरी से कैसे निकाला जा सकता है? इस ट्वीट से पता चलता है कि मस्क ने लोगों को गुमराह किया.
फिर कौन है ये दोनों कर्मचारी?
मस्क के साथ दिख रहे ये कथित कर्मचारी दरअसल प्रैंकस्टर हैं जिन्होंने लगभग कुछ हफ्ते पहले मीडिया के सामने ट्विटर के कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का प्रैंक किया था. उस समय इन दोनों कर्मचारियों ने अपने इस प्रैंक से कई मीडिया संस्थानों को भी गुमराह कर दिया था. उन्होंने मीडिया से कहा था कि मस्क ने इनको नौकरी से निकाल दिया है.
क्या था इन दोनों का प्रैंक?
एलन मस्क (Elon Musk) के साथ खड़े इन दोनों प्रैंकस्टर्स ने ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को बिल्डिंग (San Francisco) के सामने खड़े होकर एक वीडियो में दावा कर रहे थे कि मस्क ने इनको नौकरी से निकाल दिया है. इनके इस वीडियो पर ट्विटर के सीईओ ने भी मजाकिया लहजे में प्रतिक्रिया दी थी.