दुनियाभर में मशहूर अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने आज इतिहास रच दिया. कंपनी ने पहली बार चार आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा. नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर से रॉकेट की लॉन्चिंग हुई. इसका कंट्रोल स्पेसएक्स कर रही थी. तीन दिन के इस मिशन को इंस्पिरेशन चार नाम दिया गया है. अंतरिक्ष में तीन दिनों के बाद ये पेसक्राफ्ट पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करेगा. 


2009 के बाद पहली बार हुआ कारनामा
ये अंतरिक्ष यात्री 357 मील यानी करीब 575 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाएंगे. 2009 के बाद पहली बार इंसान इतनी ऊंचाई पर जा रहा है. मई 2009 में वैज्ञानिक हबल टेलिस्कोप की रिपेयरिंग के लिए 541 किलोमीटर की ऊंचाई पर गए थे. इस मिशन का मकसद अमेरिका के सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल के लिए फंडिंग जुटाना है. कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना इस मिशन का लक्ष्य है.


सुबह 5.33 पर रवाना हुआ रॉकेट
भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार यानि आज सुबह पांच बजकर 33 मिनट पर अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से चार आम लोगों को लेकर स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल फाल्कन-9 रॉकेट से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ. यह अंतरिक्ष यान दुनिया में पहली बार सिर्फ आम नागरिकों को लेकर पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च हुआ है.


एक भी नहीं है प्रोफेश्नल 
अंतरिक्ष में जो चार लोग गए पहली बार गए हैं उनमें से कोई भी पेशेवर यात्री नहीं है. इन्हें सिर्फ पांच महीने ही ट्रेनिंग दी गई है. टेस्ला चीफ एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स जिस स्पेसशिप में लोगों को लेकर जाएगी उसमें कई खूबियां हैं. 


ये भी पढ़ें


Peace Mission-2021: भारत-चीन की सेनाएं एक साथ करेंगी युद्धाभ्यास, SCO देशों का चल रहा ‘पीसफुल मिशन’ एक्सरसाइज


जैपाड युद्धभ्यास: भारत-अर्मेनिया की सेना ने दुश्मन पर बोला धावा, राष्ट्रपति पुतिन समीक्षा करने पहुंचे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI