Elon Musk Tweet: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Social Media Platform Twitter) को खरीदने के बाद एलन मस्क आए दिन कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं. एलन मस्क कंपनी में तेजी से बदलाव कर रहे हैं. अब अपने नए फरमान में उन्होंने पैरोड़ी अकाउंट्स चलाने वालों के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है. एलन मस्क ने एक ट्वीट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पैरोडी अकाउंट (Elon Musk On Parody Accounts) चलाने वाले यूजर्स को अकाउंट को जारी रखने के लिए क्या करना होगा.
एलन मस्क के ट्वीट के मुताबिक, अब पैरोडी अकाउंट चलाने वाले यूजर्स को सिर्फ बायो में ही 'पैरोडी' नहीं लिखना होगा, बल्कि उन्हें अपने नाम में भी 'पैरोडी' लिखना होगा. उन्होंने ट्वीट में कहा कि पैरोडी चलाने वाले यूजर्स लोगों को बरगलाएं नहीं. उनके इस ट्वीट पर एक वेरिफाइड यूजर ने रिप्लाई किया और पूछा, "आप वास्तव में क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं?"
एलन मस्क के पैरोडी अकाउंट ने मचाया था बवाल
बता दें कि पैरोडी अकाउंट एलन मस्क को चुनौती दे रहे हैं. मस्क के कार्यभार संभालने के बाद कई वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट्स को मस्क का प्रतिरूपण करते हुए पाया गया. मस्क ने पहले पैरोडी अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. एक ट्विटर यूजर, जिसने अपना डिस्प्ले नेम बदलकर एलन मस्क कर लिया, ने अपने अकाउंट पर एक भोजपुरी गाना भी पोस्ट किया. बाद में उनके अकाउंट को बैन कर दिया गया था.
'ट्विटर बहुत सारी मूर्खतापूर्ण चीजें करेगा'
एलन मस्क ने ट्विटर को पूरी तरह से बदलने की 'कसम' खा ली है. वे हर दिन ट्विटर में नए बदलाव कर रहे हैं. यही कारण है कि कंपनी को लोगों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में एलन मस्क ने ट्वीट कर था कि "कृपया ध्यान दें कि आने वाले महीनों में ट्विटर बहुत सारी मूर्खतापूर्ण चीजें करेगा...इसमें से जो काम करेगा उसे रखा जाएगा और जो नहीं करेगा उसे बदल देंगे." इसके बाद अगले ही ट्वीट में उन्होंने कहा, "मुझे अच्छा लगता है जब लोग ट्विटर पर... ट्विटर की शिकायत करते हैं."
पेड सर्विस और कर्मचारियों की छंटनी पर घिरे मस्क
बता दें कि मस्क के आने के बाद ट्विटर ने सबसे बड़े बदलाव के रूप में पेड सर्विस को देखा है. वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को 8 डॉलर प्रति माह खर्च करने होंगे. हालांकि, ब्लू टिक के लिए फीस का फैसला लोगों को तो रास नहीं आया है. "ब्लू टिक फीस" के अलावा, एलन मस्क को कर्मचारियों की छंटनी के लिए भी ट्विटर पर काफी नफरत मिल रही है. कर्मचारियों को निकालने के अपने फैसले का बचाव करते हुए मस्क ने एक ट्वीट में कहा था कि इसकी जरूरत थी, क्योंकि ट्विटर को "प्रति दिन 4 मिलियन अमरीकी डालर" से अधिक का नुकसान हो रहा था.
ये भी पढ़ें- 'मुझे अच्छा लगता है जब लोग Twitter पर ट्विटर की शिकायत करते हैं'...कंपनी की आलोचना पर Elon Musk