Elon Musk on Truth Social: एलन मस्क का बड़ा खुलासा, Apple App Store पर ट्विटर से आगे निकाला डोनाल्ड ट्रम्प का ट्रुथ सोशल
Elon Musk on Truth Social: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि डाउनलोड के मामले में डोनाल्ड ट्रम्प का सोशल नेटवर्क एप्लिकेशन ट्रुथ सोशल, ट्विटर और टिकटॉक को पछाड़ रहा है.

Elon Musk on Truth Social: स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया है. इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट कर सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का सोशल नेटवर्क एप्लिकेशन ट्रुथ सोशल ऐप्पल के ऐप स्टोर पर डाउनलोड के मामले में ट्विटर और टिकटॉक को पछाड़ रहा है.
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने अपने ट्वीट में ऐप्पल के ऐप स्टोर से एक स्क्रीनशॉट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'ट्रुथ सोशल वर्तमान में ऐप्पल स्टोर पर ट्विटर और टिकटॉक को हरा रहा है.' फिलहाल उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स और 45 हजार से ज्यादा रिट्वीट मिल गए हैं.
Truth Social is currently beating Twitter & TikTok on the Apple Store pic.twitter.com/RxawVUAYKH
— Elon Musk (@elonmusk) April 27, 2022
बता दें कि अमेरिका में बीते साल हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान कैपिटल हिल में हुए दंगों के बाद डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था. फिलहाल एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर से ट्विटर पर वापसी कर सकते हैं.
फिलहाल डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे लेकर साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर अब ट्विटर पर वापसी नहीं करने वाले हैं. बता दें कि ट्विटर से अकाउंट सस्पेंड होने के बाद उन्होंने एक नया सोशल साइट इजात किया है. जिसका नाम ट्रुथ सोशल रखा गया है. ट्रुथ सोशल पहली बार फरवरी 2022 में ऐप्पल स्टोर पर दिखाई दिया. जिसे ट्रम्प की टीम ने ट्विटर के विरोध में लॉन्च किया था, जिसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स को 'खुली, मुफ्त और ईमानदार वैश्विक बातचीत' करने के लिए एक मंच देना था.
इसे भी पढ़ेंः
Trending News: शख्स ने ट्वीटर पर शेयर की ट्रेन में मिले इफ्तार की फोटो, रेल राज्यमंत्री ने की रीट्वीट
Watch: रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्ते को खाना खिलाती नजर आई महिला, दिल जीत लेगा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

