Brazilian Judge Suspends X: टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क को तब बड़ा झटका लगा, जब उनके मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को ब्राजील में सस्पेंड कर दिया गया. लंबे विवाद के बाद एक्स के खिलाफ यह फैसला ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने दिया, जिस पर एलन मस्क बुरी तरह भड़के हैं. 


एलन मस्क इतना आगबबूला हो उठे कि उन्होंने एक्स को सस्पेंड किए जाने का आदेश देने वाले जज को तानाशाह तक कह दिया. एलन मस्क ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, "दुनिया भर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बड़े पैमाने पर हमला किया जा रहा है. अलेक्जेंड्रे डी मोरेस एक तानाशाह हैं, जो जज की भूमिका निभा रहे हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी भी लोकतंत्र का आधार होती है. ब्राजील के जज को जनता ने नहीं चुना, वो राजनीतिक दबाव की वजह से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बर्बाद कर रहे हैं."


X सस्पेंड किए जाने की वजह क्या है?


दरअसल, जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने बीते बुधवार (28 अगस्त) को एलन मस्क से ब्राजील में X के कानूनी प्रतिनिधि (Legal Representative) का नाम बताने को कहा था, जिसे लेकर एलन मस्क को चेतावनी भी दी गई थी कि अगर वो कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने में विफल रहते हैं तो अगले 24 घंटे में बड़ा फैसला लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को सस्पेंड कर दिया जाएगा. 


विफल रहे एलन मस्क और फिर...


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद एलन मस्क तय वक्त में ब्राजील में कानूनी प्रतिनिधि को नियुक्त करने में नाकाम रहे और उन्हें इस झटके का सामना करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सस्पेंशन के साथ ही X पर जुर्माना भी लगाया गया है. कहा गया कि जब तक कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जाता और जुर्माना नहीं भर दिया जाता, तब तक निलंबन का आदेश जारी रहेगा. मस्क और मोरेस के बीच लंबे समय से जारी विवाद का ही नतीजा है कि सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइडर स्टारलिंक के वित्तीय खातों को भी ब्राजील में सीज किया गया है.


ये भी पढ़ें: जेनिन में इजरायली सेना का ताबड़तोड़ एक्शन! हमास के कमांडर समेत 4 लड़ाकों को किया ढेर