Elon Musk: क्या असांजे और स्नोडेन को माफ कर देना चाहिए? एलन मस्क ने शेयर किया नया ट्विटर पोल
Elon Musk Twitter Poll: एलन मस्क (Elon Musk) जब से ट्विटर के मालिक बने हैं, वह अक्सर इसी तरह के यूजर पोल (User Poll) करा रहे हैं.
![Elon Musk: क्या असांजे और स्नोडेन को माफ कर देना चाहिए? एलन मस्क ने शेयर किया नया ट्विटर पोल Elon Musk shared new Twitter poll and asked Should Assange and Snowden be forgiven Elon Musk: क्या असांजे और स्नोडेन को माफ कर देना चाहिए? एलन मस्क ने शेयर किया नया ट्विटर पोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/8916a48c473e2bacb2bed7a2ad6607db1669879731618279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया पोल शुरू किया है. इसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा है कि क्या विकिलीक्स के को-फाउंडर जूलियन असांजे (Julian Assange) और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के ठेकेदार एडवर्ड स्नोडेन (Edward Snowden) को माफ कर देना चाहिए?
मस्क के अपने इस ट्विट में लिखा, "मैं कोई राय व्यक्त नहीं कर रहा हूं लेकिन इस पोल को कराने का वादा किया था. क्या असांजे और स्नोडेन को माफ कर देना चाहिए?" 21 घंटे बचे होने के साथ, मतदान में पहले से ही 1 मिलियन से ज्यादा वोट हो चुके हैं. लगभग 79 फीसदी लोगों ने इन्हें माफ करने के लिए 'हां' में वोट किया है.
पहले भी ऐसे पोल करा चुके हैं मस्क
बता दें कि असांजे और स्नोडेन दोनों को गोपनीय और संवेदनशील जानकारी लीक करने की वजह से अमेरिका से जाना पड़ा था. अमेरिकी सेना और खुफिया तंत्र लगातार गलत कामों को लेकर निगरानी कर रहे हैं. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को संभालने के बाद से मस्क अक्सर इसी तरह के यूजर पोल करवाते रहते हैं.
I am not expressing an opinion, but did promise to conduct this poll.
— Elon Musk (@elonmusk) December 4, 2022
Should Assange and Snowden be pardoned?
ट्रंप के अकाउंट को लेकर भी बनाया था पोल
ट्विटर नियमों पर प्रतिक्रिया से लेकर पहले से ब्लॉक अकाउंट्स को बहाल करने तक, मस्क इन पोल का इस्तेमाल सोशल मीडिया वेबसाइट संबंधी बड़े फैसलों के लिए कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने ऐसा ही एक पोल शुरू किया था, जिसमें पूछा गया था कि क्या अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट फिर से बहाल किया जाना चाहिए. ज्यादातर लोगों ने 'हां' में जवाब दिया था, जिसके बाद उनके अकाउंट को फिर से एक्टिव कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)