Twitter Rules: एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदने की चाह दिखाई थी तभी ये वो और ट्विटर दोनों ही चर्चा में रहे हैं. अब जब उन्होंने ट्विटर खरीद लिया है तो वो इसमें बदलाव करने में जुट गए हैं. पहले ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर लेने का फैसला हो या फिर इसके कर्मचारियों को अंदर बाहर का मामला हो, वो बदलाव करते नजर आए. अब इसी कड़ी में कई और बदलाव जुड़ गए हैं, इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है.


एलन मस्क ट्विटर यूज करने को लेकर यूजर्स को लेकर नए नियम लेकर आ रहे हैं. इसकी प्राइवेसी, सेफ्टी और ऑथेंटिसिटी कंसर्न को लेकर कई बदलाव कर रहे हैं. एलन मस्क ने सोमवार को कंपनी की कमान संभालने के एक हफ्ते बाद ट्विटर पर नियमों के बदलाव को लेकर एक ट्वीट किया और जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा है कि समय के साथ इसके नियमों में बदलाव होता रहेगा. इन नियमों में अधिकतर तो पहले वाले ही नियम हैं लेकिन इसमें कुछ नए नियम भी जोड़ दिए गए हैं.






सेफ्टी फीचर



  • हिंसा- हिंसा को लेकर सेफ्टी फीचर में कहा गया है कि आप किसी व्यक्ति या लोगों के समूह के खिलाफ हिंसा की धमकी नहीं दे सकते. हम हिंसा के महिमामंडन पर भी रोक लगाते हैं.

  • आतंकवाद/हिंसक उग्रवाद- आप आतंकवाद या हिंसक उग्रवाद को धमकी या बढ़ावा नहीं दे सकते हैं.

  • बाल यौन शोषण- हम ट्विटर पर बाल यौन शोषण के प्रति जीरो टॉलरेंस रखते हैं.

  • दुर्व्यवहार/उत्पीड़न- आप किसी के लक्षित उत्पीड़न में शामिल नहीं हो सकते हैं, या अन्य लोगों को ऐसा करने के लिए उकसा सकते हैं.


मस्क ने नियमों में क्या किया बदलाव?


एलन मस्क ने नए नियमों में बदलाव करते हुए भ्रामक और फेक आइडेंडिटी वाला नया नियम जोड़ दिया है. इसमें व्यक्तियों, समूहों, या संगठनों को दूसरों को गुमराह करने, भ्रमित करने या धोखा देने के बारे में कहा गया है. ऐसा करते हुए अगर कोई पाया जाता है तो उसके अकाउंद को बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने वीडियो पोस्टिंग को लेकर भी नियमों में बदलाव किया है. वीडियो वाले सेक्शन के लिए कहा गया है कि हमारी सर्विस पर या उसके माध्यम से किसी भी वीडियो कंटेंट को पोस्ट नहीं किया जाएगा जिसमें हमारी सहमति न हो. जैसे प्री-रोल वीडियो एड्स, स्पॉन्सरशिप ग्राफिक्स जैसे थर्ड पार्टी एड शामिल हैं.


और क्या बदलाव हुए?


नीतियों में ये भी कहा गया है कि आप ट्विटर की सेवाओं का उपयोग आर्टिफिशियल रूप से जानकारी को बढ़ाने या दबाने या ऐसे व्यवहार में शामिल होने के लिए नहीं कर सकते जो ट्विटर पर लोगों के अनुभव में हेरफेर या बाधित करता है. साथ ही ये भी कहा गया कि आप भ्रामक रूप से सिंथेटिक या हेरफेर किए गए मीडिया को शेयर नहीं कर सकते हैं, जिससे नुकसान होने की संभावना है. इसके अलावा, ट्विटर सिंथेटिक और हेरफेर किए गए मीडिया वाले ट्वीट्स को लेबल कर सकता है.


ये भी पढ़ें: नाम में क्या रखा है?... जैक डोर्सी और एलन मस्क की Twitter पर हुई तीखी बहस