Elon Musk Twitter: ट्विटर में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अपने हिसाब से कंपनी में कई बदलाव किए हैं. इन बदलावों का सीधा असर कर्मचारियों की नौकरियों पर पड़ रहा है. मीडिया आउटलेट की रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुवार को एलन मस्क जब अपने कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे तो उस दौरान कई कर्मचारी मीटिंग छोड़ गए. मस्क मीटिंग में बोलते रहे और कई कर्मचारी बीच में ही मीटिंग को छोड़ गए, क्योंकि उन्होंने पहले ही इस्तीफा देने का मन बना लिया था.


दरअसल, इस सबकी शुरुआत एलन मस्क के एक नए अल्टीमेटम के बाद हुई. बुधवार को मस्क ने कंपनी के कर्मचारियों को 'हार्डकोर वर्क' अल्टीमेटम दिया और एक गूगल फॉर्म के माध्यम से यह पूछा गया कि क्या कर्मचारी इस नीति पर काम करने के लिए तैयार हैं, अगर नहीं, तो वे कंपनी छोड़ सकते हैं और उन्हें तीन महीने का वेतन दिया जाएगा. कंपनी की इस पॉलिसी से नाखुश कई कर्मचारियों ने इस्तीफा सौंप दिया. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्तीफों के बाद से ट्विटर का काम काफी हद तक प्रभावित हुआ है और ट्विटर ने दफ्तर को बंद करने का भी फैसला लिया है.


मस्क के आते ही ट्विटर में मची अफरा-तफरी


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने कर्मचारियों से कहा है कि उन्हें कंपनी को सफल बनाने के लिए "हाईकोर" होने की आवश्यकता है. बता दें कि पिछले महीने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था. उन्होंने भारत में 200 से अधिक कर्मचारियों सहित ट्विटर के करीब 3,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. एलन मस्क को अपने इस फैसले के लिए लगातार आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है.


NYT की रिपोर्ट में कहा गया है  "इतनी कम अवधि में इतने सारे कर्मचारियों की छटनी ने इस बात पर सवाल खड़ा कर दिया है कि ट्विटर कैसे प्रभावी ढंग से काम करता रहेगा." रिपोर्ट में कंपनी के एक FAQ के हवाले से कहा कि कर्मचारियों को "कार्यालय से अधिकतम काम करना होगा" और "अपना काम उच्चतम स्तर पर करने के लिए आवश्यक घंटे काम करना होगा."


ये भी पढ़ें- इजराइल: गाजा में एक शरणार्थी शिविर की इमारत में लगी भीषण आग, 21 लोगों की मौत, दर्जनों घायल