(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Twitter को लेकर एलन मस्क के दावों की खुली पोल, हेट स्पीच के मामलों में आया उछाल- रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Hate Speech on Twitter: सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया, इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने वाले पोस्ट नाटकीय रूप से बढ़े हैं.
Hate Speech on Twitter: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के एक दावे की पोल खुल गई. एक नई रिसर्च से सामने आया है कि जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है, ट्विटर पर हेट स्पीच में बाढ़ सी आ गई है. वहीं, मस्क ने दावा किया था कि उनके नेतृत्व में ट्विटर पर हेट स्पीच में भारी कमी हुई है. उन्होंने पिछले महीने ही दावा किया था कि सोशल मीडिया साइट पर नफरत फैलाने वाले ट्वीट्स में काफी कमी आई है.
मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, वह उसे बदलने में लगे हैं. उन्होंने ट्विटर के लिए नई नीति बनाई, कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की, कार्य प्रणाली को भी बदल दिया. उनके इन तमाम कामों की खूब आलोचना भी हुई. हेट स्पीच में कमी होने का दावा करके उन्होंने लिखा था कि 'हेट स्पीच इंप्रेशन प्री-स्पाइक लेवल से एक तिहाई कम हो गए. ट्विटर टीम को बधाई!' हालांकि, उनके दावे की अब पोल खुल गई.
एलन मस्क के दावों की हवा निकाली
सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट और एंटी-डिफेमेशन लीग की रिपोर्ट ने एलन मस्क के दावों की हवा निकाल दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया, इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने वाले पोस्ट नाटकीय रूप से बढ़े हैं. सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मस्क के नेतृत्व में ट्विटर पर हेट स्पीच 2022 के औसत से तीन गुना हो गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि समलैंगिक पुरुषों और ट्रांस व्यक्तियों के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग क्रमशः 58% और 62% बढ़ा है.
ट्विटर के लिए चिंता व्यक्त की गई
वहीं, एंटी-डिफेमेशन लीग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसका डेटा दिखाता है कि एंटीसेमिटिक सामग्री में वृद्धि हुई है, जबकि एंटीसेमिटिक पोस्ट के मॉडरेशन में कमी आई है. दोनों समूहों ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली संचार प्लेटफार्मों में से एक, ट्विटर पर जो कुछ भी देखा है, उसके बारे में चिंता व्यक्त की है. एंटी-डिफेमेशन लीग ने बिगड़ती हालात को परेशान करने वाली स्थिति के रूप में दर्ज किया है. खास बात यह है कि यह दोनों रिपोर्ट कान्ये वेस्ट के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड किए जाने के कुछ ही घंटों बाद आई हैं.
हेट स्पीच पर मस्क का दावा
इससे पहले एलन मस्क की ओर से दावा किया गया था कि हेट स्पीच में कमी आई है. उन्होंने इससे जुड़ा एक ग्राफ भी शेयर किया था. मस्क की ओर से पोस्ट किए गए ग्राफ में साफ देखा जा सकता है कि ट्विटर पर हेट स्पीच से जुड़ी पोस्ट की संख्या 20 अक्टूबर 2022 तक एक करोड़ के पार पहुंच गई थी. ट्विटर की कमान मस्क के हाथ में आने के बाद, इसमें भारी गिरावट आई है. पोस्ट में देखा जा सकता है कि 22 नवंबर 2022 तक हेट स्पीच से जुड़े पोस्ट की संख्या गिरकर 25 लाख के आसपास पहुंच गई है.