Elon Musk Salary: इतने विवादों के बाद ट्विटर खरीदने वाले एलन मस्क (Elon Musk) ने अब अचानक एक और बढ़ा फैसला लिया है. उनका कहना है कि वह जल्द ही सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. मस्क ने दो महीने पहले ही 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. इसके बाद उन्हें इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर (Tesla Shares) भी बेचने पड़े थे. ऐसे में कहा जा रहा है कि इतने कम समय में ट्विटर को छोड़ देना उन्हें भारी नुकसान पहुंचा सकता है.
एलन मस्क ने ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा था. अब वह ऐसे निवेशक की तलाश कर रहे हैं, जो ट्विटर पर प्रति शेयर उतना ही भुगतान करे जितना उन्होंने किया था. हालांकि, उनके लिए यह काफी मुश्किल होने वाला है. इस बार मस्क को पहले ही कई नुकसान का सामना करना पड़ा. यही कारण था कि एक रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने लाखों डॉलर के पिछले बिलों का भुगतान करने से इंकार कर दिया था.
CEO के तौर पर कितना कमाते हैं मस्क
फॉर्च्यून लिस्ट के अनुसार एलन मस्क को दुनिया की किसी भी कंपनी के सीईओ से ज्यादा वेतन मिलता है. साल 2021 में एलन मस्क को वेतन के तौर पर 23.5 अरब डॉलर यानी 1.82 लाख करोड़ रुपये मिले. यह तो सभी को पता है कि मस्क दुनिया सबसे अमीर लोगों में शामिल है, लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा नुकसान भी इसी साल देखा है.
इस साल मस्क की नेटवर्थ में गिरावट
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार उनकी नेटवर्थ में 12.2 अरब डॉलर का उछाल आया था, लेकिन इसी साल उनकी नेटवर्थ में 47.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है. उनका मानना था कि वह ट्विटर के जरिए जल्द ही इस पैसे को रिकवर कर लेंगे, लेकिन ऐसा कुछ फिलहाल नहीं हो सकता. अब उनका ट्विटर छोड़ने का फैसला उन्हें और ज्यादा नुकसान में डाल सकता है.
ट्वीट में जाहिर किया अपना दर्द
एक व्यक्ति ने जब मजाक करते हुए ट्विटर का नया सीईओ बनने की इच्छा जताई और इसे लेकर ट्वीट किया तो एलन मस्क ने उनके ट्वीट का जवाब देने में जरा भी देर नहीं की. मस्क ने कहा कि आपको दर्द बहुत ज्यादा पसंद होगा. इसके लिए आपको अपनी लाइफटाइम सेविंग को ट्विटर पर इंवेस्ट करना होगा और ट्विटर मई से ही दिवालियापन की ओर तेजी से बढ़ रहा है. अभी भी नौकरी चाहते हैं?
ये भी पढ़ें:
Elon Musk Will Resign: एलन मस्क का बड़ा एलान, जल्द ही ट्विटर सीईओ के पद से देंगे इस्तीफा