Elon Musk Strange Tweet: ट्विटर के मालिक  एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऐसा ही कुछ ट्वीट किया है, जिसे लेकर लोग कयास लगाने को मजबूर हो गए हैं. जब से उन्होंने ट्विटर की कमान संभाली है तब से वो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ करते ही रहते हैं.


अब शनिवार ( 8 अप्रैल) को उन्होंने शनिवार 4.30 बजे एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने कोड लैंग्वेज के साथ अंग्रेजी में लिखा,'' You are arguing With Strangers on twitter here" इसका मतलब है," आप यहां ट्विटर पर अजनबियों के साथ बहस कर रहे हैं.." आखिर इस ट्वीट के जरिए वो कहना क्या चाह रहे हैं? इसे लेकर ट्विटर यूजर्स ने भी अजीबो गरीब जवाब दिए हैं.






एलन मस्क के ट्वीट पर अनोखे जवाब


एलन मस्क के शनिवार 4.30 बजे किए गए इस ट्वीट को 2.6 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं इस पर 40 हजार से अधिक जवाब आए हैं तो 5 हजार लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं. इसके साथ ही 2900 लोग इस पर जवाब दिए हैं. कई लोग कयास लगा रहे हैं कि ये मस्क का  ट्विटर यूजर्स को ये बताने का अनोखा अंदाज है कि अकाउंट को वेरिफाइड बताने वाले ब्लू टिक के लिए अब पैसे देने होंगे. उधर मस्क के इस ट्वीट पर खासे मजेदार और अनोखे रिप्लाई यूजर्स ने किए हैं.


यूजर स्टीव एशर ने रिप्लाई किया. "ठीक वैसा ही मुझे महसूस होता है जब मेरे 4 साल के बच्चे ने बहस करने की कोशिश की"  यूजर हिमांशु पारीकने जवाब दिया है, " मैं अपने घर से बहस कर रहा हूं" उधर दूसरी तरफ एक यूजर नैथन हैरिस लिखते है, "यह हास्यास्पद है, नहीं, तुम नहीं हो! हम अपने घर से बहस कर रहे हैं! मेरे से भिड़ कर देखो भाई!"


राणा रवि राय नाम के यूजर ने रिप्लाई किया, "हम सिर्फ उन लोगों के साथ बहस करने में समय बर्बाद करते हैं जो हमारे लिए बिल्कुल भी मायने नहीं रखते हैं, इसके बजाय काम पर, घर पर, दोस्तों, परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं. इससे जिंदगी आसान होगी."


एलन का अंदाज हमेशा अपने यूजर को हैरान करने वाला होता है. इसकी बानगी है कि कल (7 अप्रैल) को ही वो ट्विटर के लोगो पर नीली चिड़िया (Blue Bird) को वापस लेकर आए हैं. दरअसल कुछ दिन पहले ट्विटर के लोगो (Twitter Logo) से नीली चिड़िया को हटाकर शीबा इनु नस्ल का कुत्ता लगाया गया था.


क्या कहा था एलन ने ब्लू टिक पर?


दरअसल 10 फरवरी को एलन मस्क (Elon Musk) ने एलान किया था कि जिन यूजर का ट्विटर अकाउंट पुराने प्रोसेस के साथ वेरिफाइड हुआ था, वो उनके ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा देंगे. उनका ये फरमान 1 अप्रैल से लागू होना था. अप्रैल शुरू हुए एक हफ्ता होने को आया, लेकिन अभी भी कुछ लोगों के अकाउंट में ब्लू टिक दिख रहा है.


आखिर मस्क ने अब तक ये फरमान पूरी तरह से क्यों नहीं लागू किया इसके पीछे भी एक वजह है. द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के पास एक बार में अकाउंट से लीगेसी ब्लू टिक (Legacy Blue Tick) हटाने के लिए बैंक एंड टेक्नोलॉजी नहीं है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बड़े स्तर पर होने वाले इस मैन्युअल वेरिफिकेशन प्रोसेस को खत्म करने के लिए टीमवर्क की जरूरत होगी. 


ये भी पढ़ें: वापस आ गई ट्विटर की चिड़िया... लेकिन मस्क ने क्यों किया था इतना बड़ा बदलाव?