(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Elon Musk Twitter: ट्विटर में काम करने वाले खुद टॉयलेट पेपर लाने को हुए मजबूर, कॉस्ट कटिंग के चक्कर में कंपनी का हुआ बुरा हाल
Elon Musk: न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर के ऑफिस में चौकीदार और सुरक्षा सेवाएं अब उपलब्ध नहीं हैं, जिसकी वजह से ऑफिस में बाथरूम गंदे हो गए हैं.
Elon Musk Cost Cutting: एलोन मस्क पिछले ही साल 2022 में ट्विटर के नए मालिक बने हैं. न्यू यॉर्क टाइम्स के हवाले से एक रिपोर्ट आयी है कि वो कंपनी के वर्किंग फ्लोर की संख्या घटा चुके हैं. एलोन मस्क काम करने के लिए अब दो फ्लोर का इस्तेमाल कर रहें हैं. बाकी के दो फ्लोर को उन्होंने बंद करवा दिया है. वो कंपनी के मालिक बनने के बाद कई तरह के बदलाव ला रहे हैं. वो कंपनी के खर्चों को कम करने के लिए कॉस्ट कटिंग का भी फॉर्मूला भी अपना रहें है.
दरअसल, ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस में अपना टॉयलेट पेपर लाने के लिए मजबूर कर दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, हाई सैलरी की डिमांड करने और हड़ताल पर जाने के लिए मस्क ने अपने सैन फ्रांसिस्को स्थित ऑफिस में कंपनी के चौकीदारों तक को निकाल दिया है.
ऑफिस से चौकीदार तक को निकाला
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर के ऑफिस में चौकीदार और सुरक्षा सेवाएं अब उपलब्ध नहीं हैं, जिसकी वजह से ऑफिस में बाथरूम गंदे हो गए हैं. एक सूत्र ने अखबार को बताया कि सैन फ्रांसिस्को के ऑफिस में से सड़े बासी खाने की जैसे स्मेल आती है.
एनवाईटी की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ट्विटर ने अपनी सिएटल बिल्डिंग में किराए का भुगतान बंद कर दिया था, जिसके कारण कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया था. अब ट्विटर कंपनी में काम करने वालों को केवल सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क ऑफिस से ही काम करने की सुविधा मौजूद है. मस्क ने अपने न्यूयॉर्क के कुछ ऑफिस में से सफाई कर्मियों और सुरक्षा गार्डों को भी निकाल दिया था. इसके अलावा, NYT की रिपोर्ट में कहा कि ट्विटर अपने सैन फ्रांसिस्को ऑफिस का भी रेंट देने में देरी कर रहा है.
डेटा सेंटर को भी बंद किया
पिछले दिनों टेक अरबपति मस्क अपनी आलोचना के बारे में खुल कर बोल रहे हैं. उन्होंने बताया है कि कंपनी के फाइनेंस को कैसे मैनेज किया जाता है. एलोन मस्क ने कोस्ट कंटीग को लेकर कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में ट्विटर के डेटा सेंटर को भी बंद करवाया है. इस फैसले पर कर्मचारियों ने बताया कि डेटा सेंटर को बंद करने से साइट के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा. इस पर एलोन मस्क ने कहा कि ये भी कोस्ट कंटीग के लिए जरूरी है.