Elon Musk Mars Mission: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने चंद्रमा के बाद अब मंगल मिशन पर काम करना शुरू कर दिया है. शनिवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने मंगल मिशन की घोषणा करते हुए बताया कि अगले दो सालों के भीतर स्पेसएक्स मंगल पर पहला मानव रहित स्टारशिप भेजेगा. यह प्रक्रिया तब होगी, जब पृथ्वी-मंगल ट्रांसफर की विंडो खुलेगी.
एलन मस्क ने बताया कि पहले मानव रहित स्टारशिप भेजकर उसकी विश्वसनीयता को परखा जाएगा, इसमें देखना है कि स्टारशिप मंगल पर कितनी सुरक्षित लैंडिंग करता है. यदि यह अभियान सफल रहा तो अगले चार सालों में स्पेसएक्स मंगल पर मानवयुक्त अभियान की शुरुआत करेगा. एलन मस्क ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि यदि ये दोनों अभियान सफल हुए तो मंगल मिशन में तेजी लाई जाएगी.
मंगल पर इस तरह बनेंगे मकान
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने बताया कि सभी अभियान सफल होते गए तो अगले 20 सालों में मंगल पर शहर बसाने की योजना है. इस दौरान एलन मस्क ने कई ग्रहों पर जीवन तलाशने की बात कही, उन्होंने कहा कि हमें एक ही ग्रह पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. मस्क ने स्पेसएक्स के कर्माचारियों को मंगल पर शहर बसाने की योजना पर काम करने का निर्देश भी दिया है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, एलन मस्क की मंगल पर छोटे गुंबदनुमा आवास बनाने की योजना है.
मंगल पर 10 लाख लोगों को बसाने का प्लान
स्पेसएक्स की एक अन्य टीम मंगल के प्रतिकूल वातावरण से निपटने के लिए स्पेससूट बनाने पर काम कर रही है. वहीं मेडिकल टीम इस बात पर रिसर्च कर रही है कि मंगल पर क्या मनुष्य बच्चे पैदा कर सकते हैं. मस्क ने साल 2016 में कहा था कि मंगल पर मानव बस्ती बसाने में 40 से 100 साल लग सकते हैं. वहीं अब उन्होंने अगले 20 सालों में ही मंगल पर शहर बसाने का एलान कर दिया है. मस्क का लक्ष्य है कि करीब 10 लाख लोगों को मंगल पर बसाया जाए.
स्पेसएक्स के तीन उड़ान हो चुके हैं असफल
एलन मस्क ने बताया कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स ने रियूजेबल रॉकेट को बनाया है, जिससे एक ग्रह से दूसरे ग्रह पर जाने में लगने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा. अभी तक किसी भी ग्रह पर जाना बहुत महंगा है, इसको सस्ता करने पर एलनमस्क की कंपनी काम कर रही है. स्पेसएक्स के सबसे ताकतवर व्हीकल स्टारशिप ने इसी साल जून महीने में सफल उड़ान भरी थी. इस विमान को टेक्सास में एक निजी स्टारबेस से लॉन्च किया गया था, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई थी, इसके पहले स्पेसएक्स के तीन उड़ान असफल हो गए थे.
यह भी पढ़ेंः Taslima Nasreen: कौन सी बात से परेशान हैं बांग्लादेश की तसलीमा नसरीन? रोया दुखड़ा- ...तो मैं मर ही जाऊंगी