मौत के ख़तरे के बावजूद मंगल पर जाना चाहते हैं एलन मस्क
सीएनईटी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एचबीओ पर एक्सिओस से साक्षात्कार में मस्क ने कहा, "हाल ही में हमें कई बार सफलता मिली है और मैं इससे बहुत उत्साहित हूं." उत्साहित मस्क ने अपनी महत्वाकांक्षा बताते हुए कहा, "मैं वहां जाने के बारे में बात कर रहा हूं."
वॉशिंगटन: स्पेस एक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कहा है कि वह मंगल ग्रह जाना चाहते हैं और इसकी 70 फीसदी उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने कहा कि रास्ते में या वहां उतरते ही उनके जीवित नहीं बचने की संभावना अधिक है. सीएनईटी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एचबीओ पर एक्सिओस से साक्षात्कार में मस्क ने कहा, "हाल ही में हमें कई बार सफलता मिली है और मैं इससे बहुत उत्साहित हूं." उत्साहित मस्क ने अपनी महत्वाकांक्षा बताते हुए कहा, "मैं वहां जाने के बारे में बात कर रहा हूं."
उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि इसमें खतरा बहुत है. मस्क ने कहा, "मंगल पर आपके मरने की आशंका पृथ्वी से कहीं ज्यादा हैं. वहां मौत होने की बड़ी संभावना है." अगर आप मंगल पर पहुंच भी जाते हैं तो भी आप वहां की कठिन परिस्थितियों में मर जाएंगे लेकिन मस्क फिर भी जाना चाहते हैं. मस्क ने कहा, "कई लोग पर्वतों पर चढ़ाई करते हैं. माउंट एवरेस्ट पर हमेशा से लोग मरते रहे हैं. वे अभी भी इसे चुनौती के नाम पर करना चाहते हैं."
ये भी देखें
26/11 हमले के 10 साल: पीड़ितों की जुबानी सुनिए उस भयानक रात की कहानी