इस अमेरिकी प्रतिनिधि ने लाइव टीवी पर मस्क को कहा- 'चोर और नाजी', अब स्पेसएक्स के CEO ने लिया बड़ा फैसला
Elon Musk : हुआ कुछ यूं था कि एलन मस्क ने 20 जनवरी, 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन समारोह में एक ऐसा इशारा किया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था.

Elon Musk : एलन मस्क अमेरिका के पूर्व प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दायर करने की प्लानिंग कर रहे हैं. कारण ये है कि इस पूर्व प्रतिनिधि ने मस्क को नाजी कहा था. जमाल बोमन ने सीएनएन लाइव टीवी पर उनको चोर और नाजी कहा था. इसके बाद मस्क ने कहा था कि मेरे लिए ये बहुत ज्यादा हो गया है और अब मुकदमा दायर किया जाएगा.
हुआ कुछ यूं था कि एलन मस्क ने 20 जनवरी, 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन समारोह में एक ऐसा इशारा किया था, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था. कुछ लोगों ने तो इसे नाजी या फासीवादी आंंदोलन भी कह दिया था.
ऐसे किया था जनता को सैल्यूट
मस्क वाशिंगटन के कैपिटल वन एरिना में मंच पर दिखाई दिए थे. यहां पर वे राष्ट्रपति के समर्थक एक रैली के लिए आए थे. ट्रंप को जिताने के लिए वह जनता का धन्यवाद कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने दाहिने हाथ से अपनी छाती के बाएं हिस्से को थपथपाया और फिर अपनी हथेली को खोलकर अपनी बांह को आगे बढ़ाया.
कई लोगों ने सहमति की व्यक्त
मस्क के ऐसा करने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में नाजीवाद में विशेषज्ञता रखने वाली इतिहासकार क्लेयर ऑबिन ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि मस्क का इशारा सीग हील या नाजी सैल्यूट था. वहीं फासीवाद की इतिहासकार रूथ बेन घियाट ने भी एक्स पर कहा था कि यह इशारा एक नाजी सलामी थी और बहुत ही आक्रामक भी."
डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने चिंता व्यक्त की
मस्क के ऐसे सैल्यूट करने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने भी तुरंत चिंता के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की. कांग्रेसी जिमी गोमेज ने एक्स पर पोस्ट करके इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, "ठीक है, इसमें ज्यादा समय नहीं लगा."
‘अक्सर मजाक करते हैं मस्क’
वहीं एलन मस्क, जिन्होंने इशारा करने के बाद से अपने सोशल नेटवर्क एक्स पर एक दर्जन बार पोस्ट किया, लेकिन इस विवाद पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, रैली में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि उसे लगा कि मस्क मज़ाक में ऐसा इशारा कर रहे थे. 29 वर्षीय पादरी और तकनीकी कर्मचारी ब्रैंडन गैलाम्बोस ने कहा, "वह बहुत मजाकिया हैं और बहुत ज्यादा व्यंग्य करते हैं. इसलिए जब उन्होंने मंच पर ऐसा किया तो मुझे नहीं लगता कि उनका यह मतलब था."
यह भी पढ़ें- Donald Trump: सुनीता विलियम्स को मिलेगा ओवरटाइम का पेमेंट! ट्रंप बोले- जरूरत पड़ी तो अपनी जेब से दूंगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

