Twitter Deal: एलन मस्क नहीं खरीदेंगे ट्विटर, खत्म की 44 बिलियन डॉलर की डील, सोशल मीडिया कंपनी पर लगाए ये आरोप
Elon Musk Terminating Twitter Deal: अप्रैल में टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने ट्विटर के साथ अधिग्रहण समझौता किया था. हालांकि, मई में मस्क ने सौदे को रोक दिया था.
Elon Musk Terminate Twitter Deal: टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को कहा कि वह ट्विटर (Twitter) को खरीदने के लिए अपने 44 बिलियन डॉलर के सौदे ($44 Billion Deal) को खत्म कर रहे हैं. मस्क ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया कंपनी (Social Media Company) फर्जी खातों (Fake Accounts) के बारे में जानकारी देने में विफल रही है.
टेस्ला प्रमुख की टीम द्वारा शुक्रवार को ट्विटर को भेजे गए एक पत्र के अनुसार, " मस्क विलय समझौते को खत्म कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर उस समझौते के कई प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है." पत्र में कहा गया, "संक्षेप में, ट्विटर ने वो जानकारी प्रदान नहीं की है जो कि मस्क दो महिने से मांग रहे हैं."
अप्रैल में की थी मस्क ने डील
अप्रैल में, मस्क ने ट्विटर के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 बिलियन डॉलर के लेन-देन में एक अधिग्रहण समझौता किया. हालांकि, मई में मस्क ने सौदे को रोक दिया था और अपनी टीम को ट्विटर के दावे (प्लेटफॉर्म पर 5% से कम खाते बॉट या स्पैम हैं) की सच्चाई पता लगाने को कहा था.
जून में फिर मस्क ने लगाए ट्विटर पर ये आरोप
जून में फिर मस्क ने खुले तौर पर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर विलय समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और स्पैम और फर्जी खातों पर उसके द्वारा अनुरोधित डाटा प्रदान नहीं करने के लिए सोशल मीडिया कंपनी के अधिग्रहण को बंद करने की धमकी दी थी.
मस्क ने आरोप लगाया है कि स्पैम खातों (Spam Accounts) की सही संख्या बहुत अधिक होने की संभावना है, संभावित रूप से 90% तक. मस्क ने पहले कहा था कि अधिग्रहण "आगे नहीं बढ़ सकता" जब तक कि कंपनी अपने स्पैम मीट्रिक (Spam Metric) का "प्रमाण" प्रदान नहीं करती.
ये भी पढ़ें-
Shinzo Abe Death: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का निधन, बीच सड़क पर मारी गई थी गोली
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री को गोली मारने वाला कौन है? जानें गिरफ्तार शख्स के बारे में ये 5 बातें