एलन मस्क के एक दिन में चार कोरोना टेस्ट, 2 पॉजिटिव, दो निगेटिव, कहा- कुछ बोगस चल रहा है
Tesla चीफ एलन मस्क का कहना है कि उन्हें सिर्फ मामूली सर्दी जुकाम के ही लक्षण महसूस हो रहे हैं. मस्क इससे पहले कोरोना वायरस संबंधी प्रतिबंधों की भी आलोचना कर चुके हैं.
![एलन मस्क के एक दिन में चार कोरोना टेस्ट, 2 पॉजिटिव, दो निगेटिव, कहा- कुछ बोगस चल रहा है Elon Musk's Four covid 19 test in one day, Says- Something Bogus Is Going On एलन मस्क के एक दिन में चार कोरोना टेस्ट, 2 पॉजिटिव, दो निगेटिव, कहा- कुछ बोगस चल रहा है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/13214905/elon-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेस्ला चीफ एलन मस्क के एक ही दिन में चार कोविड-19 टेस्ट हुए जिनमें दो में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि दो में निगेटिव. इसके बाद एलन ने कोविड-19 टेस्ट पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.
गुरुवार मस्क ने ट्वीट किया, 'कुछ बोगस चल रहा है. आज मेरा चार बार कोविड टेस्ट किया गया. दो टेस्ट निगेटिव रहे और दो पॉजिटिव. वही मशीन, वही टेस्ट और वही नर्स. रैपिड एंटीजन टेस्ट फ्रॉम बीडी.'
Something extremely bogus is going on. Was tested for covid four times today. Two tests came back negative, two came back positive. Same machine, same test, same nurse. Rapid antigen test from BD.
— Elon Musk (@elonmusk) November 13, 2020
मस्क से एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि क्या इस वजह से मामलों में इतनी तेजी आई है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'जो मेरा साथ हो रहा है, वह दूसरों के साथ भी हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा, 'मेरा अलग लैब्स से पीसीआर टेस्ट हो रहा है. इनके नतीजे आने में 24 घंटे का समय लगेगा.' '
If it’s happening to me, it’s happening to others. I’m getting PCR tests from separate labs. Results will take about 24 hours.
— Elon Musk (@elonmusk) November 13, 2020
एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे हैं तो मस्क ने जवाब दिया कि उन्हें सिर्फ सर्दी जुकाम के मामूली लक्ष्ण महसूस हो रहे हैं ज्यादा कुछ नहीं."
Symptoms of a typical cold. Nothing unusual so far.
— Elon Musk (@elonmusk) November 13, 2020
मस्क संभवतः Becton Dickinson and Co's के रैपिड एंटीजन टेस्ट के बारे में बात कर रहे हैं. Becton Dickinson कोविड-19 के एंटीजन टेस्ट के सबसे बड़े सप्लायर में से एक है. कंपनी ने सितंबर में कहा था कि वह अमेरिकी नर्सिंग होम्स की उन रिपोर्ट्स की जांच कर रही है जिनमें कहा गया था रैपिड कोरोना वायरस टेस्टिंग इक्विपमेंट गलत पॉजिटिव रिजल्ट दे रहे हैं.
इस महीने की शुरुआत में, यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा था कि वह क्लीनिकल लेबोरेटरी के कर्मचारियों और हेल्थकेयर प्रदाताओं को सतर्क कर रहा है कि कोविड-19 एंटीजन परीक्षणों के साथ गलत पॉजिटिव परिणाम आ सकते हैं.
बता दें इससे पहले मस्क ने कोरोनोवायरस-संबंधी प्रतिबंधों और लॉकडाउन की आलोचना की थी और इन्हें "फासीवादी" और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर उल्लंघन कहा था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)