Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. फ्रांस की एजेंसियों ने मैक्रॉन की पार्टी 'रेनिसेंस' के कथित तौर पर अनाप-शनाप खर्चे को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं एजेंसियों ने पार्टी के दफ्तर की तलाशी भी ली है. 'रेनिसेंस' पार्टी के अलावा यूएस कंसल्टिंग दिग्गज मैकिंसे के पेरिस दफ्तर में भी तलाशी ली गई, यह इमैनुएल मैक्रॉन के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है..
पार्टी रेनिसेंस अभियान से जुड़ा है मामला
दरअसल, यह पूरा मामला राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की पार्टी रेनिसेंस के अभियान से जुड़ा हुआ है, जिसमें आरोप है कि उनकी पार्टी में सरकारी तंत्र का प्रयोग किया गया है. इसी साल फ्रांस के एकसीनेट की जांच रिपोर्ट में यह मामला खबरों में आया था. रिपोर्ट में कहा गया था मैक्रॉन के पहले टर्म के दौरान 2018 से 2021 तक उन पर सरकारी खर्चा दोगुना हो गया था.
कोर्ट जांच करने के लिए स्वतंत्र है
रेनिसेंस के प्रवक्ता लोइक सिग्नोर ने एएफपी को बताया, "कोर्ट इस विषय पर सभी तरह की जांच करने के लिए स्वतंत्र है और स्वतंत्र रूप से जांच करवाई जा सकती है." वहीं, यूएस कंसल्टिंग दिग्गज मैकिंसे ने भी अपने दफ्तरों की तलाशी की पुष्टि करते हुए कहा कि वे अधिकारियों के साथ जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. लोइक सिग्नोर ने कहा, हमारी पार्टी ने सरकारी वकीलों को पार्टी के कैंपेन से जुड़ी जरूरी सभी जानकारी देने के लिए तैयार है.
मैकिंसे कंसल्टिंग के कार्यालयों की तलाशी
मैकिंसे कंसल्टिंग ने भी अपने कार्यालयों की तलाशी की पुष्टि करते हुए कहा कि वह "हम अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं." कंपनी ने कहा यह पक्षपाती और साजिश के तहत की जा रही जांच अक्टूबर से चल रही हैं.
मैकिंसे के कुछ सलाहकारों को मैक्रॉन के 2017 के चुनाव अभियान में बिना वेतन के काम किया था. अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि इसमें कहीं कैंपेन अभियान चोरी से पैसे तो खर्च नहीं किए गए! एजेंसियां यह भी देख रहा हैं कि इमैनुएल मैक्रॉन सरकार ने कहीं मैकिन्से कंपनी फायदातो नहीं पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें: Mayor Ekrem Imamoglu: सरकार विरोधी बयान पर इस्तांबुल के मेयर दोषी करार, हज़ारों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोग