British Man Find Old Painting: इंग्लैड में एक आदमी को किचन की मरम्मत करते वक्त 400 साल पुरानी पेटिंग मिली. ये एक वॉल पेंटिंग है. बीबीसी के रिपोर्ट के अनुसार ल्यूक बडवर्थ नाम के व्यक्ति के घर के किचन में काम करते वक्त पेंटिंग मिली. ल्यूक बडवर्थ लीड्स यूनिवर्सिटी में एक मेडिकल रिसर्चर है.
ल्यूक बडवर्थ ने पेंटिंग मिलने के बाद कहा कि वो बेहद खुश है. उन्हें 1660 के जमाने के वक्त की पेंटिंग मिली है. वो आने वाले जनरेशन के लिए पेंटिंग को सुरक्षित करने के लिए रखेंगे.
फ्लैट के किचन की मरम्मत करवा रहे थे
आउटलेट के जानकारी के अनुसार 29 साल के रिसर्चर ने पिछले साल अपने फ्लैट के किचन की मरम्मत करवा रहे थे. तभी काम करने वाले मिस्त्री ने अलमारी से एक फोटो फ्रेम निकाला. घर के मालिक ने कहा, मैंने फोटो देखते के साथ उस पर जांच करना शुरू कर दिया. वो बहुत सुंदर लग रहे थे. पेंटिंग विक्टोरियन जमाने की लग रही थी. बडवर्थ की जांच में ये पता चला कि पेटिंग में जो चित्र है, वो 1635 के समय के किताब के पिक्चर थे. ये फ्रांसिस क्वार्ल्स की लिखी हुए कविता के पिक्चर का हिस्सा था.
हिस्टोरिक इंग्लैंड से संपर्क किया
सीएनएन के अनुसार मिस्टर बडवर्थ ने पेंटिंग के बारे में हिस्टोरिक इंग्लैंड से संपर्क किया और टीम ने उन्हें उनके महत्व के बारे में और जानने में मदद की. पेटिंग की जांच करने और कुछ विस्तृत पेशेवर तस्वीरें लेने के लिए एक प्रतिनिधि भेजा गया था.हिस्टोरिक इंग्लैंड ने बडवर्थ को पेंटिंग को संरक्षित करने के लिए और इसे ढकने की सलाह दी.
उत्तरी क्षेत्र के ऐतिहासिक इंग्लैंड के वरिष्ठ वास्तुशिल्प अन्वेषक साइमन टेलर ने कहा कि यह एक रोमांचक खोज था. हमें लगता है कि इसका अपना एक राष्ट्रीय महत्व हैं. ये पेंटिंग काफी दुर्लभ हैं, वे इसमें विशेष रुचि रखना चाहते है.
ये भी पढ़ें:Mississippi Tornado: अमेरिका के मिसिसिपी में तूफान का तांडव, घर-मकान-गाड़ियां तबाह, अब तक 25 की मौत