इंग्लैंड में दोबारा लॉकडाउन लागू होगा. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दो दिसंबर तक एक और लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है. इंग्लैंड में कोरोन वायरस के मामले 10 लाख से ऊपर हो गए हैं. इस लॉकडाउन में स्कूलों और विश्वविद्यालयों को खुले रहने की अनुमति दी जाएगी. गैर-आवश्यक दुकानें, रेस्तरां, पब और होटल बंद रहेंगे. इसके अलावा यात्रा पर भी प्रतिबंध हैं.


ब्रिटेन में कोरोना के मामले 10 लाख पार


एक महीने का लॉकडाउन घोषित करने से पहले बोरिस जॉनसन ने अपने मंत्रिमंडल के साथ लंबी बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ने पर चिंता जताते हुए लॉकडाउन का फैसला लिया गया. ब्रिटेन में रोजाना 20,000 से अधिक नए कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं. 31 जनवरी से 31 अक्टूबर 2020 के बीच इंग्लैंड में 10,11,660 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 21,915 नए मामले सामने आए और 326 मौतें हुई थीं. आपको बता दें कि फ्रांस, बेल्जियम, पुर्तगाल, ऑस्ट्रिया और जर्मनी पहले ही कोरोना की संभावित दूसरी लहर को देखते हुए सख्त प्रतिबंध लगा चुके हैं.


पीएम बोरिस जॉनसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट करते हुए घरों में रहने की अपील की गई है. ट्वीट में कहा गया है कि 4 हफ्ते के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद इसे बढ़ाने या खत्म करने पर फैसला लिया जाएगा. ट्वीट में अपील की गई है कि अपने घर से खाने-पीने की चीजें लाने, मेडिकल उद्देश्य, एक्सरसाइज, पढ़ाई या काम के सिलसिले में ही निकलें. अगर संभव हो तो घर से ही काम करें. गैर जरूरी यात्रा को टालने का अनुरोध किया गया है.



कोविड-19: यात्रा-पर्यटन क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर 17.4 करोड़ नौकरियां जाने का अनुमान


कोरोना वायरस संकट के चलते 11 हज़ार कर्मचारियों की और छंटनी करेगा वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड