Equatorial Guinea Scandal News: सेंट्रल अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एबांग एंगोगा नाम के एक हाई रैंकिंग अधिकारी के लगभग 400 एडल्ट टेप वाले वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है. चौंकाने वाली बात ये है कि जिन महिलाओं के साथ एबांग ने शारीरिक संबंध बनाए हैं, उनमें से कई ऐसी है, जो प्रमुख अधिकारियों की पत्नियां है. इसके अलावा शख्स ने अय्याशी के चक्कर में राष्ट्रपति की कजिन और बहन समेत पुलिस महानिदेशक की पत्नी और 20 से अधिक मंत्रियों वाइफ से साथ संबंध बनाए हैं.


एबांग एंगोगा इक्वेटोरियल गिनी में नेशनल फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (ANIF) के डायरेक्टर है. उनसे जुड़ा मामला जब प्रकाश में आया तो सरकार के होश उड़े गए. इस पर देश के उपराष्ट्रपति टेओडोरो नगुएमा ओबियांग मंगुए ने सोमवार (4 नवंबर) को ऐलान किया कि वो उन सभी अधिकारियों को सस्पेंड कर देंगे, जिनकी पत्नियों के साथ एबांग एंगोगा ने संबंध बनाए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे घिनौने काम आचार संहिता और देश के नैतिक कानून का सीधे तौर पर उल्लंघन कर रहे हैं.


एबांग एंगोगा से जुड़ा वीडियो कहां हुआ वायरल
एबांग एंगोगा से जुड़ा वीडियो सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप्स पर वायरल हुए. इसके बाद धीरे-धीरे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिक-टॉक पर तेजी से फैल गए. इसके बाद स्थानीय सरकार ने दूरसंचार मंत्रालय, रेगुलेटर और टेलीफोन कंपनियों को ऑर्डर दिया कि वो ऐसे आपत्तिजनक वीडियो को वायरल होने से रोक और 24 घंटे के भीतर सारे वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर से हटा दे.


एबांग एंगोगा की पर्सनल लाइफ
एबांग एंगोगा इक्वेटोरियल गिनी में नेशनल फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (ANIF) के डायरेक्टर हैं. वो दिखने में हैंडसम है. इसके वजह से लोग उन्हें बेलो के नाम से पहचानते हैं. वो शादीशुदा हैं, इसके बावजूद 400 महिलाओं के साथ संबंध बनाने वाला वीडियो का खुलासा होने वाकई में चौंकाने वाला है. उनके पिता बाल्टासार एंगोंगा एडजो खुद सेंट्रल अफ्रीकन इकोनॉमिक एंड मॉनिटरी कम्यूनिटी आयोग के अध्यक्ष है.


ये भी पढ़ें: ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी से भारत पर कितना खतरा, समझ लीजिए