गाजा के अस्पतालों में इजरायली सेना के घुसने पर तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन गुस्साए, बोले- धार्मिक किताबों ने आपको ये नहीं सिखाया..
Turkish President Erdogan: तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा है कि इजरायल इबादतगाहों, अस्पतालों और बच्चों को निशाना बना रहा है. गाजा में 12 हजार से ज्यादा लोग मारे गए.
Israel Hamas War: गाजा पर इजरायली हमले को लेकर तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने कहा है कि जिस तरीके से इजरायल नागरिकों को निशाना बना रहा है उसे पता होना चाहिए कि ये सब 'तौरात' में नहीं लिखा है. तौरात यहूदी धर्म में माने जाने वाले हिब्रू बाइबिल की पहली पांच किताबों का संकलन है. इस किताब को यहूदियों के अलावा ईसाई भी मानते हैं, हालांकि तौरात का जिक्र इस्लाम के धार्मिक किताब कुरान में भी किया गया है.
एर्दोगन ने कहा, "इबादतगाहों पर हमला किया गया, गिरजाघरों को निशाना बनाया गया, लेकिन अस्पतालों पर गोलीबारी करना, बच्चों को मौत के घाट उतारना तौराह में नहीं सिखाया जाता है. आप (इजरायल) ऐसा नहीं कर सकते हैं." एर्दोगन का ये बयान तब आया है जब इजरायली सेना अल-शिफा अस्पताल में घुस चुकी है और अस्पताल में हमास के मुख्यालय को तलाशने का दावा कर रही है.
गाजा के हालात
फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा ने बताया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में इमारतों पर इजरायली सेना के हमले में रात भर में 26 लोग मारे गए. इसके अलावा इजरायली सेना ने कहा कि वेस्ट बैंक की ओर हमले करने वाले कई 'आंतकवादियों' को मार गिराया है. इजरायल रक्षा बलों और शिन बेत सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि वेस्ट बैंक के रात भर चले अभियान में मारे गए कई आतंकवादी हमारे सैनिकों और नागरिकों पर हमले की योजना बना रहे थे.
हमास प्रशासित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 7 अक्टूबर को युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा में 12,000 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में कम से कम 4,700 बच्चे और 3,000 महिलाएं शामिल हैं. हालांकि इजरायल ने इन आंकड़ो पर संदेह जताया है. इजरायल का कहना है कि इन आंकड़ो में नागरिक और 'आंतकवादी' में फर्क नहीं किया गया है. इसके साथ ही मरने वालों के आंकड़े में उन लोगों को भी जोड़ा गया है जिसमें फिलिस्तीन के रॉकेट हमले की वजह से गाजा के नागरिक मारे गए थे.
ये भी पढ़ें: