इन दिनों एस्टोनिया और फिनलैंड के संबंधों में में कड़वाहट पैदा हो गई है. ऐसा एस्टोनिया के मंत्री के आपत्तिजनक बयान के चलते हुआ. अपने बयान में फिनलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री सना मारिन का एस्टोनिया के मंत्री ने मजाक उड़ाया था. उन्होंने प्रधानमंत्री मारिन को ‘सेल्स गर्ल’ बताया.


दरअसल ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब प्रधानमंत्री सना मारिन का एस्टोनिया के मंत्री मार्ट हेल्मे ने मजाक उड़ाया. उन्होंने प्रधानमंत्री मारिन को ‘सेल्स गर्ल’ बताया. मंत्री ने प्रधानमंत्री पद के लिए उनके फिटनेस पर सवाल उठाए. हेल्मे ने कहा, “अब हम देख सकते हैं कि कैसे एक सेल्स गर्ल प्रधानमंत्री बन गई है और कैसे गली के कुछ कार्यकर्ता और अशिक्षित लोग उनकी कैबिनेट में हैं.”


कौन हैं मार्ट हेल्मे ?


मार्ट हेल्मे एस्टोनिया की दक्षिणपंथी पार्टी ‘एकरे’ के नेता हैं. उन्होंने रूस में भी बतौर राजदूत अपनी सेवाएं दी हैं. अक्सर अपने बड़बोलेपन की वजह से उन्हें जाना जाता है. रविवार को मार्ट हेल्मे अपनी पार्टी के रेडियो टॉकशो पर मुखातिब थे. इस दौरान उन्होंने फिनलैंड की प्रधानमंत्री और उनकी सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.


क्रिया की प्रतिक्रिया


इसके जवाब में फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्ववीटर पर कहा, “मुझे फिनलैंड पर बहुत ज्यादा गर्व है. यहां कि संस्कृति ऐसी है कि कोई गरीब परिवार का बच्चा भी पढ़ाई कर अपना लक्ष्य हासिल कर सकता है. यहां तक कि एक कैशियर भी प्रधानमंत्री बन सकती है.” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने से पहले सना मारिन कैशियर रह चुकी हैं.


विवाद बढ़ने पर एस्टोनिया की विपक्षी पार्टी कजा कल्लास ने हेल्मे से मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि इस्तीफा नहीं देने की सूरत में अन्य पार्टियों के साथ संसद में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. उनका कहना है कि गृहमंत्री ने फिनलैंड की सरकार का उपहास उड़ाया है. कजा कल्लास ने कहा कि हेल्मे ने नयी नियुक्त प्रधानमंत्री पर निजी हमला बोला है. सना मारिन की क्षमता पर सवाल उठाने के बाद एस्टोनिया के राष्ट्रपति को बीच में कूदना पड़ा. उन्होंने फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन से अपने देश के मंत्री के बयान पर खेद जताया है.