नैरोबी: 157 लोगों को लेकर केन्या के नैरोबी ले जा रहा इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान क्रैश हो गया है. विमान में सवार 149 यात्रियों के अलावा 8 क्रू मेंबर भी शामिल थे. विमान इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से केन्या के नैरोबी जा रहा था.


इथियोपिया के प्रधानमंत्री आबी मोहम्मद ने इस हादसे पर दुख जताया है. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है. कहा जा रहा है कि स्थानीय समय के मुताबिक, विमान ने सुबह 8.38 बजे उड़ान भरी थी और छह मिनट बाद ही इसका संपर्क एटीएस (एयर ट्रेफिक कंट्रोल) से टूट गया था.





कोलंबिया में भी विमान हादसा, 12 लोगों की मौत


कोलंबिया में भी एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें सवार सभी 12 यात्रियों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विमान की पहचान विलाविसेंसियो शहर के हवाईअड्डे पर पंजीकृत डगलस डीसी-3 के रूप में हुई है. नागरिक विमानन एजेंसी ने ट्वीट किया, "हमें सैन जोस डेल गुआविएर और विलाविसेंसियो के बीच चलने वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुख है."


एजेंसी ने एक बयान में कहा कि विमान ने दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ ही समय पहले आपातकाल की घोषणा की थी. कहा जा रहा है कि विमान में नौ यात्री तथा पायलट दल के तीन सदस्य थे। यात्रियों में दक्षिण-पूर्वी प्रांत वौप्स में स्थित एक नगर निगम के महापौर भी थे.

यह भी पढ़ें-

सबसे बड़े सियासी समर का शंखनाद होने में चंद घंटे बाकी, शाम पांच पजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी, अपने नागरिकों से कहा- J&K ना जाएं, LoC से 10 किमी दूर रहें

लोकसभा चुनाव: योगी का दावा, कहा- अमेठी-आजमगढ़ समेत यूपी में 75 से ज्यादा सीटें जीतेंगे

बुजुर्ग नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगाएगी बीजेपी, जो जीत सकता है टिकट उसी को मिलेगा- सूत्र

वीडियो देखें-