Ukraine Russia War: क्या जल्द ही यूरोपीय यूनियन का सदस्य बनेगा यूक्रेन? EU प्रमुख करेंगी जेलेंस्की से इस मसले पर चर्चा
Ukraine Crisis: यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने की दिशा में प्रयासरत हैं. 24 फरवरी से जारी युद्ध में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं.

EU Chief Ursula Von Der Leyen Visits Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच 100 से अधिक दिनों से लगातार जंग जारी है. रूसी हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. इस बीच यूरोपीय संघ की प्रमुख यूक्रेन के दौरे पर पहुंची हैं. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के साथ बैठक के लिए शनिवार को कीव लौटी हैं. उन्होंने कहा कि वे यूक्रेन के पुनर्निर्माण और यूरोपीय संघ (European Union) की सदस्यता की दिशा में प्रगति को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ चर्चा करेंगी.
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के साथ मैं पुनर्निर्माण के लिए जरूरी कार्य और यूक्रेन द्वारा अपने यूरोपीय रास्ते पर की गई प्रगति का जायजा लूंगी. बता दें कि यूक्रेन की सरकार यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए काफी जोर दी रही है.
उर्सुला वॉन डेर लेयेन की जेलेंस्की के साथ होगी बैठक
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन एक ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ मैं पुनर्निर्माण के लिए जरुरी कार्य और यूक्रेन द्वारा अपने यूरोपीय पथ पर की गई प्रगति का जायजा लूंगी". इससे पहले यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने यूक्रेन में युद्ध को खत्म करने और वैश्विक खाद्य संकट को दूर करने के प्रयासों पर चर्चा करने के लिए पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की.
जेलेंस्की ने की EU की सदस्यता देने की अपील
बता दें कि यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने अपने देश को यूरोपीय यूनियन की सदस्यता देने की अपील भी की है. वोलोडिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कोपेनहेगन लोकतंत्र सम्मेलन में शुक्रवार को अपने वीडियो संबोधन में कहा था कि यूरोपीय यूनियन (European Union) को यूक्रेन को उम्मीदवार का दर्जा देने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाना चाहिए. यूरोपीय यूनियन को अपना वादा पूरा करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर पाकिस्तान बोला- अमेरिका के साथ नहीं हुई कोई चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

