Europe Inflation: यूरोप में महंगाई की मार, सरकारें राहत पैकेज का एलान करने पर मजबूर...
Inflation In Germany And Spain: रूस- यूक्रेन की जंग ने दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को दिन में तारे दिखा डाले हैं. यूरोप के देश महंगाई से निपटने के लिए लगातार राहत पैकेज जारी कर रहे हैं.
Inflation In Germany And Spain: रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine War) की जंग ने दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं की कमर तोड़ने में कसर नहीं छोड़ी है. एशिया, अमेरिका से लेकर यूरोप बेहाल हैं. जर्मनी में महंगाई (Inflation) ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ डाला है तो स्पेन में भी हालात कुछ अच्छे नहीं है. आलम ये हैं कि इन देशों को अपने नागरिकों को राहत पैकेज देने पर मजबूर होना पड़ा है. जर्मनी (Germany) ने अपनी अर्थव्यवस्था (Economy) के पहिए को रुकने से बचाने के लिए और राहत के लिए 60 अरब पौंड से भी अधिक के राहत पैकेज की घोषणा की है. वहीं स्वीडन (Sweden) ने इमरजेंसी फंड दिया है तो स्पेन (Spain) में महंगाई से निपटने के लिए ट्रेनों के सफर को फ्री कर दिया गया है.
जर्मनी के राहत पैकेज में बुजुर्गों और छात्रों का ख्याल
गौरतलब है कि यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी में उपभोक्ता कीमतों में पिछले साल की तुलना में 7.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जर्मनी ने इससे निपटने के लिए 5.15 लाख करोड़ रुपये यानी 65 अरब पौंड के राहत पैकेज की घोषणा की है. यह तीसरा बड़ा राहत पैकेज है जो बढ़ती महंगाई की वजह जर्मनी ने जारी किया है. इस पैकेज में बुजुर्गों और छात्रों का खास ख्याल रखा गया है. इसके तहत जर्मनी के सीनियर सिटीजन को 24 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे. जबकि छात्रों के बैंक अकाउंट में हर महीने 16 हजार रुपये भेजे जाएंगे. यूक्रेन-रूस की जंग के बाद से ही ये देश दो बार राहत पैकेज जारी कर चुका है. हालिया जारी किया पैकेज अभी तक का सबसे बड़ा पैकेज है. पहले के दो पैकेज में 2.37 करोड़ रुपये जारी हुए थे.
महंगाई से स्वीडन भी है बेहाल
गौरतलब है कि बीते साल स्वीडन में महंगाई अपने 28 साल के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई थी. अभी भी ये देश महंगाई से जूझ रहा है. इस स्कैंडिनेवियाई (Scandinavian) देश ने अपने लोगों को राहत देने के लिए आपातकाल फंड (Emergency Fund) देने का एलान किया है. उसने ये फंड अपने बिजली उद्योग के लिए जारी किया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी यहां की सरकार बिजली को किफायती दामों पर लोगों को मुहैया करवाने के लिए 66 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दे चुकी है.
स्पेन में फ्री ट्रेन का सफर
स्पेन में बीते साल की तुलना में मुद्रास्फीति की दर (Inflation Rate) बढ़कर 9.8 फीसदी तक जा पहुंची है. अभी महंगाई लगभग 11 फीसदी है. स्पेन में लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए ट्रेन के सफर को फ्री किया गया है. इसके तहत स्पेनवासी 300 किलोमीटर तक का सफर फ्री में कर पाएंगे. उन्हें ये सुविधा साल 2022 के आखिर तक मिलती रहेगी. इसके साथ ही ट्रेन में फ्री सफर का ये फायदा वहां जाने वाले टूरिस्ट्स को भी मिलेगा. गौरतलब है कि तीन महीने पहले ही जून में स्पेन ने 75 हजार करोड़ का राहत पैकेज दिया था. इस पैकेज में टैक्स में कमी करने के साथ ही सब्सिडी बढ़ाई गई थी.
यूरोपीय देशों में महंगाई का आंकड़ा
यूरोप के 19 देशों में महंगाई का ग्राफ 9 फीसदी से ऊपर पहुंच चुका है. महंगाई की इस दर में एक साल बाद ही बेहद उछाल देखा गया है. महंगाई का सबसे बड़ा कारण ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी होना है. ईंधन की कीमतों में सालाना 38.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं. यूरोप महाद्वीप में फ्रांस में ही महंगाई की दर थोड़ी कम हैं. यहां महंगाई 6.5 फीसदी है. यूरो जोन के देश भी महंगाई से बेहाल है यहां महंगाई 10 फीसदी का आंकड़ा पार कर गई है. इस जोन के लिथुआनिया और लातविया में महंगाई 20 फीसदी से अधिक हो चुकी है. इससे साथ आने वाले महीने अक्टूबर में बिजली के दामों में दोगुनी बढ़ोतरी होने की बात कही जा रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले 6 महीने तक यूरो डॉलर से नीचे ही रहने की उम्मीद है. इससे यूरोप की मुश्किलों में और इजाफा होगा.
ये भी पढ़ेंः