Spain Madrid Restaurant fire: यूरोपीय देश स्‍पेन की राजधानी मैड्रिड में एक जानलेवा हादसा हुआ है. यहां के एक रेस्तरां में एक वेटर द्वारा पिज़्ज़ा जलाने के बाद लगी आग में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.


घटना शुक्रवार की रात की है, जब सेंट्रल सलामांका नेबरहुड स्थित एक इतालवी रेस्तरां बुरो कैनाग्लिया बार एंड रेस्टो में आग लग गई. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में मरने वालों में एक रेस्टोरेंट का कर्मचारी और दूसरा ग्राहक था. एक चश्मदीद ने बताया कि अस्पताल में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. 




स्‍पेन की राजधानी मैड्रिड की घटना
शहर के मेयर, जोस लुइस ने कहा, "लगता है कि आग तब लगी जब एक वेटर ने पिज़्ज़ा में आग लगा दी और आग की लपटों ने प्लास्टिक के फूलों वाली छत और स्तंभों को जला डाला. और, आग पूरे रेस्तरां में फैल गई.", बताया जा रहा है कि उस समय वहां लगभग 30 लोग खाना खाने के लिए मौजूद थे. उनके अलावा रेस्तरां के भी कई कर्मचारी थे.


लोगों को भागना मुश्किल हो गया 
मैड्रिड के फायर चीफ कार्लोस मार्टिन के अनुसार, आग एक फायर स्टेशन के पास लगी. जिसका पता चलते ही लोग घटनास्‍थल की ओर दौड़ पड़े. इमरजेंसी सर्विसेस के अधिकारियों ने कहा कि रेस्तरां में भोजन करने वालों के लिए भागना मुश्किल हो गया क्योंकि आग मैन गेट के पास लगी थी. बहरहाल, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.


एक महीने पहले भी आग ने मचाया था तांडव
स्पेन में एक महीने पहले भी आग ने कोहराम मचा दिया था. वहां पूर्वी कैस्टेलॉन क्षेत्र में आग जंगलों में फैल गई थी. तब तीन-चार दिन में ही आग 4,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि की हरियाली को लील गई. 24 मार्च को वहां वेलेंसिया प्रांत के विलानुएवा दे विवर में भी आग लगी थी.


यह भी पढ़ें: लंदन ब्रिज पर बड़ा हादसा, कार से हुई फ्यूल टैंकर की भीषण टक्कर, आग की लपटों से रेलिंग भी पिघली, देखें वीडियो