नई दिल्ली: कश्मीर पर पाकिस्तान को और झटका लगा है. पाकिस्तान पूरी तरह से अलग-थलग पड़ा है. अब यूरोपियन यूनियन से साफ किया है कि वह उसके साथ नहीं है. यूरोपियन कंजरवेटिव्स एंड रिफॉर्मिस्ट समूह के रिस्जार्द कजार्नेकी ने कहा कि भारत में हमला करने वाले आतंकी चांद से नहीं उतरते हैं.
उन्होंने कहा, ''भारत दुनिया के महान लोकतंत्रों में एक है. भारत और खासकर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को देखना होगा. भारत में हमला करने वाले आतंकी चांद से नहीं उतरते हैं. वे पड़ोसी मुल्कों से ही आते हैं. हमें भारत का समर्थन करना चाहिए.''
यूरोपीय पीपुल्स पार्टी के समूह के नेता फल्वियो मार्शिलो ने भी पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए. उन्होंने यूरोपीय संघ की संसद में कहा, ''पाकिस्तान ने परमाणु युद्ध की धमकी दी है. पाकिस्तान ऐसा देश है, जहां बैठकर आतंकवादी बिना किसी डर के यूरोप में आतंकी हमले की साजिश रच सकते हैं. वहीं, पाकिस्तान में मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है और पाकिस्तान इस बात का जिक्र तक नहीं करता है.''
आपको बता दें कि इसी साल पांच अगस्त को मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने का एलान किया था. जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इमरान खान ने भारत से राजनयिक संबंध कम करने तक की बात कही. उन्होंने कश्मीर पर भारत के फैसले के बाद दिए गए इंटरव्यू और भाषणों में परमाणु युद्ध तक की बात ही. साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय कश्मीर की स्थिति को देखे. तमाम अपील के बावजूद पाकिस्तान को हर तरफ मुंह की खानी पड़ी.