Europe Heatwave: पूरा यूरोप (Europe) भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. हीटवेव (Heatwave) इस कदर तेज है कि वहां रेलवे ट्रैक और रनवे पिघल रहे हैं. पश्चिमी यूरोप (Western Europe) पूरी तरह से हीटवेव की चपेट में है और इस हीटवेव का रूख उत्तर की तरफ बढ़ रहा है. तात्कालिक मौसम कार्यालय (Met Office)के आंकड़ों के मुताबिक यूके में अब तक का उच्चतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. चेतावनी दी गई है कि तापमान अभी और बढ़ सकता है. फ्रांस (France ) में अत्यधिक गर्मी की चेतावनी जारी की गई है तो नीदरलैंड (Netherlands) में जुलाई में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया. फ्रांस, पुर्तगाल (Portugal), स्पेन (Spain) और ग्रीस (Greece ) में जंगलों में लगी भीषण आग ने हजारों लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. हाल के दिनों में हीटवेव से लगी आग से पुर्तगाल और स्पेन में 1000 से अधिक लोग मारे गए हैं. गौरतलब है कि औद्योगिक युग शुरू होने से दुनिया पहले ही लगभग 1.1 डिग्री सेल्सियस गर्म हो चुकी है और जब तक दुनिया भर की सरकारें उत्सर्जन में भारी कटौती नहीं करेंगी, तब तक तापमान बढ़ता रहेगा. 


हीटवेव बनी जान के लिए आफत


यूरोप (Europe) में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव इस महीने की शुरुआत में ही दिखने शुरू हो गए थे. जब एक पिघलने वाले ग्लेशियर में हिमस्खलन (Avalanche) शुरू हुआ था. इसमें 11 लोग मारे गए थे. अब इटली के (IlMeteo) के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अल्पाइन (Alpine) चोटियों पर नई दरारें खुल रही हैं और पश्चिमी यूरोप (Western Europe) के सबसे ऊंचे पर्वत, मोंट ब्लांक (Mont Blanc) पर भी बर्फ पिघल रही है.यूरोप की ये हीटवेव इतनी खतरनाक है कि लोगों की जान पर बन आई है. स्पेन के उत्तर-पश्चिमी ज़मोरा क्षेत्र में जंगल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और पटरियों के पास आग लगने के कारण इलाके में ट्रेनों को रोक दिया गया. उत्तरी पुर्तगाल में आग से बचने की कोशिश में एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. इस सबके पीछे इंसान ही जवाबदेह है उसके कार्यकलापों से जलवायु में परिवर्तन हो रहा है. इस वजह से इस तरह की हीटवेव के लगातार लंबे वक्त तक तेज बने रहने की आशंका है. जर्मनी (German) के पर्यावरण मंत्री स्टेफी लेमके (Environment Minister Steffi Lemke) ने कहा कि जलवायु संकट (Climate Change) का मतलब है कि देश को बहुत गर्म मौसम, सूखे और बाढ़ के लिए अपनी तैयारियों पर दोबारा से सोचना होगा.


फ्रांस के जंगलों में लगी आग


पश्चिम में नॉट (Nantes) सहित कई फ्रांसीसी शहरों में अब-तक का सबसे गर्म दिन हुआ तो जंगलों में आग लगती रही. यहां 30,000 से अधिक लोगों को पलायन करना पड़ा है. हीटवेव के वजह से घर छोड़ कर आए लोगों के लिए बनाए गए कई कैंप साइटऔर आपातकालीन आश्रय स्थल भी इस गर्मी की भेंट चढ़ गए हैं. यहां के दक्षिण-पश्चिम में मशहूर पर्यटन क्षेत्र जेरोंद (Gironde) इससे बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, पूरे फ्रांस के फायरफाइटर्स बीते सप्ताह में 47,700 एकड़ जमीन को नष्ट करने वाले दो धमाकों को काबू में करने के लिए जूझ रहे हैं. हवा का रुख बदलते ही बोर्डो (Bordeaux) शहर मंगलवार तड़के धुएं से ढक गया. जेरोंद के क्षेत्रीय अध्यक्ष ख़ुआन-लुक ग्लेयेज़ (Jean-Luc Gleyze) ने कहा, "यह ऑक्टोपस की तरह एक राक्षस है, और यह आगे -पीछे दोनों तरफ बढ़ रहा है" हीटहेव का ये  सबसे गर्म तापमान अब उत्तर और पूर्व की तरफ बढ़ गया है. ब्रिटनी (Brittany) के सुदूर उत्तर-पश्चिम में सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. हीटवेव से भड़की आग ने 1,400 हेक्टेयर वनस्पति को बर्बाद कर डाली है. यहां कि सरकार के मुताबिक ला टेस्टे-डी-बुच (La Teste-de-Buch) चिड़ियाघर (Zoo) में एक दर्जन जानवर तनाव और उच्च तापमान से मर गए. पशु चिकित्सक, ज़ूकीपर्स और अन्य लोगों ने एक खास संगठित कोशिश से 363 जानवरों को 65 किमी दूर बोर्डो-पेसैक (Bordeaux-Pessac) चिड़ियाघर ले जाया गया. 


ब्रिटेन- पुर्तगाल भी बेहाल


यूके (UK)के मौसम कार्यालय ने कहा कि मंगलवार को लंदन के पश्चिम में हीथ्रो हवाई अड्डे (Heathrow Airport) पर  40.2 डिग्री सेल्सियस तापमानदर्ज किया गया था.  पूर्वानुमानकर्ताओं ने चेतावनी दी थी कि तापमान अभी भी कई जगहों पर बढ़ सकता है. मध्य, उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में खतरनाक गर्मी की चेतावनी जारी की गई है. उधर पुर्तगाल में तापमान बीते गुरुवार को पुर्तगाल में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, ये जुलाई में वहां अब तक दर्ज किया सबसे अधिक तापमान है. राष्ट्रीय मौसम विज्ञान कार्यालय आईपीएमए (National Meteorological Office-IPMA) अधिकांश देशों को उच्च आग के खतरे वाली श्रेणी में रखा गया है. उत्तरी पुर्तगाल मुहसा इलाके  में आग लगने के कारण कई गांवों को खाली करा लिया गया. यहां आग की लपटों से बचने की कोशिश करते हुए 70 साल के एक पुरुष और एक महिला की कार में ही मौत हो गई. फायर फाइटर तीन मोर्चों पर आग से लड़ रहे थे. एक स्थानीय महापौर के मुताबिक 3,000 हेक्टेयर से अधिक में जमीन-जंगल जल गया है. अधिकारी 2017 जैसे हालातों से बचने के लिए चिंतित हैं. इस साल यहां जंगल की आग में 66 लोग मारे गए थे.


स्पेन में भी हीटवेव का तांडव


स्पेन (Spain) में भी हीटवेव से लगी आग तांडव कर रही है. यहां कम से कम 20 जगहों पर आग लगी है, जिसे काबू करना भारी पड़ रहा है. ट्रेन के सफर के दौरान अस्थाई पड़ाव पर ट्रेन के रूकने पर एक यात्री ने एक वीडियो बनाया. इसमें बोगी के दोनों तरफ भयंकर आग की लपटें उठती देखी गईं. इटली (Italy) में पूर्वानुमानकर्ता (Forecasters) बुधवार और शुक्रवार के बीच अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की चेतावनी दी हैं. 


ये भी पढ़ें:


Europe के कई देश झेल रहे हैं भीषण गर्मी की मार, बच्चों से लेकर बड़ों तक गर्मी से परेशान


Amul Frozen : अब विदेश में खाए जायेंगे AMUL के फ्रेंच फ्राइज, यूरोपीय देशों से मिले ऑर्डर