European Parliament: चीन के खिलाफ यूरोपीय संघ संसद में बहुमत से पारित हुआ प्रस्ताव, नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को खत्म करने का आग्रह
European Parliament: यूरोपीय संघ संसद में चीन के खिलाफ इस प्रस्ताव को 46 के मुकाबले 585 वोट से पारित किया गया है. वहीं मतदान के वक्त 41 MEPs ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.
European Parliament Resolution: यूरोपीय संघ संसद ने हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) में मानवाधिकार हनन मामलों पर चीन की निंदा करते हुए गुरुवार को बहुमत से प्रस्ताव पारित किया. इस प्रस्ताव में MEPs (Members of the European Parliament ) ने चीन सरकार से नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को खत्म करने का आग्रह किया. जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 'एक देश, दो व्यवस्था' के लिए जताए गए संकल्प के खिलाफ है. यूरोपीय यूनियन सांसदों ने परिषद से मानवाधिकार उल्लंघन में शामिल चीन और हॉन्गकॉन्ग अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.
चीन के खिलाफ यूरोपीय संघ संसद में प्रस्ताव पारित
इसके साथ ही MEPs ने चीन में आयोजित किए जा रहे विंटर ओलंपिक खेल 2022 के राजनयिक और राजनैतिक बहिष्कार की भी मांग की. इस प्रस्ताव को 46 के मुकाबले 585 वोट से पारित किया गया है. वहीं मतदान के वक्त 41 MEPs ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. यूरोपीय संसद (European Parliament) के पूर्व अध्यक्ष और MEP एंटोनियो ताजनी ने इसे सकारात्मक कदम बताया है. एंटोनिया ताजनी ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा कि इसका पारित होना कम्यूनिस्ट चीन की हिंसा के खिलाफ यूरोपीय संघ के संकल्प को जताता है. एक सकारात्मक कदम है. मिलकर हॉन्गकॉन्ग में लोकतंत्र (Democracy) की हिफाजत की जानी चाहिए.
46 के मुकाबले 585 वोट से प्रस्ताव पारित
इसके अलावा, यूरोपीय सांसदों ने चीनी अधिकारियों से दमनकारी NSL (National Security Law ) को निरस्त करने की भी अपील की, जिसे 2019 में हांगकांग चुनावों से पहले लागू किया गया था. नेशनल सेक्योरिटी लॉ का उद्देश्य हांगकांग (Hong Kong) में लोकतंत्र समर्थक उम्मीदवारों के आवेदनों को समाप्त करना था.
ये भी पढ़ें: चीनी नौसेना ने US Navy के युद्धपोत को चेतावनी देकर खदेड़ने का किया दावा, अमेरिकी नौसेना ने दावे को दी चुनौती