Watch: स्पेस में अंतरिक्ष यात्री कैसे करते हैं सफाई? देखें वीडियो
यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें दिखाया गया कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अंतरिक्ष यात्रियों को हर काम करना पड़ता है जैसे बाकी के लोग करते हैं.
Astronauts Life: क्या आपने कभी सोचा है कि स्पेस में काम करना कैसा हो सकता है? इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद अंतरिक्ष यात्री ऐसे माहौल में रहते और काम करते हैं जो पृथ्वी से बहुत अलग है.
आम लोगों की तरह रहते हैं
ये लोग भी अपनी लाइफ आम दिनों की तरह ही बिताते हैं. हम सभी की तरह वो भी अपनी पर्सनल साफ-सफाई बनाए रखते हैं. शौचालय का उपयोग करते हैं. खाना-पीना खाते हैं और खुद को हेल्दी बनाए रखते हैं. वे अंतरिक्ष स्टेशन में जीरो ग्रेविटी में इन सभी गतिविधियों को अंजाम देते हैं.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया
यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें अंतरिक्ष यात्रियों की डेली लाइफ की कठिनाइयों को दिखाया गया है. ये साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, "अपने सफाई दिवस के लिए गो-टू गीत? ISS पर.
स्पेस यात्री वीकेंड के कामों से भी बच नहीं सकते हैं और उन्हें शनिवार की सुबह हाउसकीपिंग में जुटना पड़ता है. वीडियो में, अंतरिक्ष यात्री धूल के छेदों को साफ करते हुए, खाने के दागों को साफ करते हुए और आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली मशीनों को कीटाणु से बचाने के लिए साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को लाखों लोगों ने देखा
इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से इसे अब तक करीब 6.5 लाख लोगों ने देखा और 28 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. यूरोपीय स्पेस एजेंसी के अनुसार, "ISS धरती से 400 किलोमीटर दूर घूम रहा है, और धरती से सब कुछ वहां ले जाने की जरूरत होती है. इसका मतलब है कि अंतरिक्ष यात्रियों को पानी और भोजन जैसे संसाधनों को बचा कर रखना होगा और कचरे को कम से कम करने की जरूरत पड़ती है.
ये भी पढ़ें: फर्जी एस्ट्रोनॉट ने पहले महिला को दिया शादी का झांसा, फिर लगा दिया 24 लाख का चूना