China: हर रोज चीन से करीब ढाई लाख लोग गए विदेश? आखिर क्या है वजह
Covid-19: चीन ने मार्च 2020 में यात्रा प्रतिबंध लागू करने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया है.अब दूसरे देशों से आने वालों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा.
China: चीन द्वारा अपनी सीमाओं को फिर से खोलने के बाद 8 से 12 जनवरी के बीच प्रतिदिन लगभग 4,90,000 लोगों ने देश में प्रवेश और निकास किया है. इस बात की जानकारी शुक्रवार को इमिग्रेशन ब्यूरो के एक अधिकारी ने दी.
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए इमिग्रेशन ब्यूरो के अधिकारी लियू हैताओ ने बताया कि यह चीन की कोविड पॉलिसी में ढील देने से पहले के समय से 48.9% अधिक है. लेकिन 2019 की तुलना में केवल 26.2% है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उस 4,90,000 में से 2,50,000 ट्रिप इनबाउंड थे, जबकि 2,40,000 आउटबाउंड थे.
तीन साल बाद सीमाओं को खोला गया
गौरतलब है कि चीन ने मार्च 2020 में यात्रा प्रतिबंध लागू करने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अब दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. भले ही चीन में कोरोना के मामले बढ़ रहे हों लेकिन कोविड नीति में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए इसने यह घोषणा की है.
चीन सरकार द्वारा लिए गए फैसले के तहत अब यात्रियों को चीन की यात्रा के लिए 48 घंटे पुरानी कोविड रिपोर्ट की जरूरत होगी. उम्मीद की जा रही है कि सीमाओं के फिर से खुलने से हॉन्ग कॉन्ग की अर्थव्यवस्था को बहुत जरूरी प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है. चीन की सरकार ने एक बयान में कहा कि रविवार से चीन धीरे-धीरे हॉन्ग कॉन्ग और देश के बीच उड़ानों की संख्या में वृद्धि करेगा और शहर से उड़ानों के लिए यात्री संख्या की सीमा को समाप्त कर देगा.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के सोलेदार शहर पर पूरी तरह से कब्जा किया, जानें क्यों अहम है?