Sri Lankan Economy Crisis: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयर्सूया ने एस जयशंकर को बोला धन्यवाद, जानें इसके पीछे की वजह
Sri Lanka Economy Crisis: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच के कनेक्टिविटी को मजबूत करने की जरूरत है और टूरिज्म को प्रमोट करने की भी बहुत ही ज्यादा जरूरत है.
Sri Lanka Economy Crisis: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिन के दौरे के लिए पड़ोसी मुल्क श्रीलंका पहुंचे हैं. वहां जाकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत के लोगों से ऐलान किया कि वो श्रीलंका घूमने आए और यहां की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद करें. इसे श्रीलंका को आर्थिक तंगी से निपटने में मदद मिलेगी.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के ऐसे बयान के बाद श्रीलंका के फेमस क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने एस जयशंकर को धन्यवाद किया. उन्होंने एस जयशंकर को धन्यवाद कहते हुए ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को श्रीलंका आने के लिए और भारतीय टूरिस्टों को श्रीलंका आकर घूमने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद. हम आगे भविष्य में साथ मिलकर काम करने लिए उत्साहित हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेताओं से कि मुलाकात
श्रीलंका दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने देश के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की, जिसमे देश के राष्ट्रपति रानी विक्रम सिंह भी शामिल थे. इससे पहले विदेश मंत्री मालदीव में थे. एस जयशंकर ने कोलंबों में प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीलंका के अर्थव्यवस्था के लिए टूरिज्म सबसे जरूरी चीज है. मैनें ये गौर किया है कि भारतीय जब भी श्रीलंका आते है तो यहां से जुड़ा हुआ महसूस करते है. वो श्रीलंका के लिए पॉजिटिव भावना रखते हैं. इसके बावजूद ऐसे बहुत सी चीज है जिस पर हमें मिलकर काम करने की जरूरत है.
Many thanks to the visiting Indian Foreign Minister @DrSJaishankar for encouraging Indian tourist to come to Sri Lanka. Looking forward to working together in the future #VisitSriLanka https://t.co/GbXo1Lqi5N
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) January 20, 2023
टूरिज्म को प्रमोट करने की जरूरत
दोनों देशों के बीच के कनेक्टिविटी को मजबूत करने की जरूरत है और टूरिज्म को प्रमोट करने की भी बहुत ही ज्यादा जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारतीय टूरिस्ट को रुपे पेमेंट और यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहिए, जो बहुत ही कारगार साबित हो सकती है. विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने श्रीलंका के विदेश मंत्री अली शबरी से ट्रेड और इन्वेस्टमेंट के रिलेटेड मुद्दे पर बात की. विदेश मंत्री ने मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि कोलंबो में विदेश मंत्री अली साबरी और अन्य मंत्रिस्तरीय सहयोगियों के साथ एक अच्छी बैठक हुई. हमने बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, उद्योग और स्वास्थ्य में भारत-श्रीलंका सहयोग पर चर्चा की. इस पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली शबरी ने कहा कि भारत ने 4 बिलियन यूएस डॉलर सहायता राशि के रूप में श्रीलंका को दी.
ये भी पढ़ें:Britain: तो क्या ब्रिटेन PM ऋषि सुनक को मिलेगी 'सजा', इस मामले की 'जांच' कर रही है पुलिस