इराक में कुछ अलग हलचल देखने को मिल रही है. दरअसल, यहां के पूर्व अंतरिम प्रधानमंत्री ने नई पहल की शुरुआत की है. इराक के पूर्व अंतरिम प्रधानमंत्री अयाद अल्लावी ने पिछले अक्टूबर में हुए संसदीय चुनावों के मद्देनजर देश के राजनीतिक गतिरोध को दूर करने के लिए सात सूत्री पहल की शुरुआत की है. इसकी जानकारी भी अब सामने आ गई है.
इस पहल के तहत निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक अंतरिम सरकार का चयन करना भी शामिल है. शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि अल्लावी ने अपने एक बयान में कहा कि इस पहल में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक अंतरिम सरकार का चयन करना, चुनाव आयोजित करने के लिए एक नया चुनाव आयोग नियुक्त करना और एक नए चुनावी कानून को मंजूरी देना शामिल है.
नए राष्ट्रपति का चुनाव करने में असमर्थ
शिया पार्टी के बीच चल रहे विवाद के कारण नई सरकार के गठन में समस्याएं सामने आ रही है. संसद संविधान के तहत 329 सीटों के दो-तिहाई बहुमत से एक नए राष्ट्रपति का चुनाव करने में असमर्थ रही है. राष्ट्रपति का कार्यकाल दो चार साल तक ही सीमित है. शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने एक नई राष्ट्रीय बहुमत वाली सरकार बनाने का दावा किया है.
कैलिफोर्निया में किसानों से जल अधिकार खरीदने के लिए सांसदों ने प्रस्ताव किया पेश
मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान में मतदाताओं ने प्रस्तावित संवैधानिक संशोधनों पर किया मतदान