Imran Khan Faces Arrest In Lahore Update: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर बवाल मचा हुआ है, सड़कों पर उतरे पीटीआई समर्थक हंगामा काट रहे हैं. पुलिस के साथ हिंसक झड़प की भी ख़बरें सामने आ रही हैं. इसी बीच पीटीआई प्रमुख ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने लोगों से अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए कहा है. गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के एक मामले में खान को गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर पुलिस की टीम पहुंची है.


पाकिस्तान में हंगामे के बीच पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने एक वीडियो साझा किया है. जिसमें उन्होंने अपने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आई है. उन्हें लगता है कि अगर इमरान खान जेल गए तो जनता सो जाएगी. आपको उन्हें गलत साबित करना होगा, आपको साबित करना होगा कि कौम (लोग) जिंदा है.


इमरान खान का वीडियो संदेश


अपने वीडियो में खान ने आगे कहा है कि आपको अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा, आपको सड़कों पर उतरना होगा. भगवान ने इमरान खान को सब कुछ दिया है. मैं आपकी लड़ाई लड़ रहा हूं. मैंने अपनी पूरी जिंदगी लड़ी है और आगे भी लड़ता रहूंगा, लेकिन अगर मुझे कुछ हो जाता है, तुम्हें यह साबित करना होगा कि तुम इमरान खान के बिना भी लड़ सकते हो. तुम्हें यह साबित करना होगा कि तुम इस गुलामी और तानाशाही को स्वीकार नहीं करोगे.


दरअसल इमरान खान पर एक महिला जज को धमकाने और तोशाखाना मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं होने को लेकर दो गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं. इसी मामले में पुलिस खान की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. 






 जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इमरान खान के घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. इमरान के समर्थक भी भारी संख्या में आवास के बाहर एकत्र हुए हैं और खान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Imran Khan Faces Arrest: क्या इमरान खान होंगे गिरफ्तार? पूर्व पीएम के घर के बाहर पीटीआई समर्थकों और पुलिस में जबरदस्त झड़प