Twitter Post Row: 'आपको अश्लील लगती है?', पत्नी-बच्चे की तस्वीर हुई बैन तो भड़के स्नोडेन, एलन मस्क से पूछा सवाल
Edward Snowden Wife Tweet: एडवर्ड स्नोडेन की पत्नी लिंडसे मिल ने बच्चे के साथ वाली एक तस्वीर ट्वीट की, जिस पर विवाद गहरा गया है. स्नोडेन ने तस्वीर बैन होने पर एलन मस्क से सवाल पूछा है.
Edward Snowden Wife Tweet Row: पूर्व अमेरिकी व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन (Edward Snowden) ने उनकी पत्नी और बच्चे की फोटो बैन होने पर ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि ट्विटर (Twitter) ने उनकी पत्नी लिंडसे मिल (Lindsay Mills) का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया. उन्होंने कहा कि एक तस्वीर में उनकी पत्नी नग्न बच्चे को लिए हुए हैं, इस वजह से लिंडसे का अकाउंट लॉक कर दिया गया. तस्वीर को कुछ साल पहले लिया गया था. स्नोडेन ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.
उन्होंने फोटो को साझा करते हुए लिखा, ''ट्विटर ने बच्चे वाली एक पुरानी फोटो के लिए अभी मेरी पत्नी का अकाउंट लॉक कर दिया. यहां तक कि रीढ़विहीन इंस्टाग्राम को इससे कोई समस्या नहीं थी. क्या माता-पिता को चिंता करनी चाहिए? क्या बेबी बट्स, हैप्पी बाथ फोटो और ऐसी ही अन्य तस्वीरें अब बैन होने के लायक हैं?''
एडवर्ड स्नोडेन का ट्वीट
Does this look like pornography to you, @ElonMusk? If you have a machine handing out bans for pictures that could be on a Hallmark Card, it's time to dial back the algorithm.
— Edward Snowden (@Snowden) February 18, 2023
Just my opinion. https://t.co/3Ixmu6s7bK
'क्या आपको यह पोर्नोग्राफी की तरह लगती है?'
एक और ट्वीट में उन्होंने ट्विटर के मालिक मस्क से सवाल दागा और स्पष्टीकरण मांगा. उन्होंने लिखा, ''एलन मस्क क्या आपको यह पोर्नोग्राफी की तरह लगती है? अगर आपके पास एक मशीन है, जो हॉलमार्क कार्ड पर हो सकने वाली तस्वीर पर बैन लगाती है तो एल्गोरिदम को डायल बैक करने का यही समय है. स्नोडेन ने कहा कि यह केवल उनकी राय है.
तस्वीर से क्यों हो सकती है दिक्कत?
दरअसल, तस्वीर में स्नोडेन की पत्नी लिंडसे मिल अपने बच्चे को सीने से लगाए दिख रही हैं और इसमें मां-बेटे ने कपड़े नहीं पहने हुए हैं. कथित तौर पर मां-बच्चे की यह फोटो न्यूडिटी और अडल्ट पोर्नोग्राफी के खिलाफ ट्विटर की नीतियों के विरुद्ध जा रही थी, इसलिए इस पर एक्शन लिया गया. वहीं, मामले पर स्नोडेन का समर्थन करने वाले और आपत्ति दर्ज करने वाले, दोनों तरह के यूजर्स कमेंट करते हुए देखे जा रहे हैं.
कौन हैं एडवर्ड स्नोडेन?
एडवर्ड स्नोडेन को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के पूर्व कर्मचारी हैं. उन पर अमेरिका के सरकारी निगरानी कार्यक्रमों की डिटेल वाले दस्तावेजों को लीक करने और जासूसी करने का आरोप है. अमेरिका में मुकदमे का सामना करने से बचने के लिए वह 2013 में रूस चले गए थे. सितंबर 2022 में रूस ने स्नोडेन को नागरिकता दे दी थी.