Exclusive: पाकिस्तान ने बालाकोट स्ट्राइक रूट को फिर आतंकियों के लिए खोला, एबीपी न्यूज़ के हाथ लगा खुफिया दस्तावेज
माना जा रहा है पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत की विदेश नीति की तारीफ करने के बदले पाक फौज द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है.
पाकिस्तान ने बालाकोट स्ट्राइक रूट को फिर से आतंकियों के लिए खोल दिया है. कश्मीर में जो नयी आतंकी तंजीम बनाई है उसका घुसपैठ का रास्ता वहीं है जहां भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी. बता दें ये रास्ता आंतक ट्रेनिंग के गढ़ मुजफ्फराबाद से होता हुआ आता है.
माना जा रहा है पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत की विदेश नीति की तारीफ करने के बदले पाक फौज द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है. कुछ साल पहले पाकिस्तान की लगातार बढती आंतकी गतिविधियों से नाराज होकर भारत ने पाकिस्तान को संकेत देने की कोशिश की थी कि वो भारत में अपने आंतकी भेजना बंद कर दे और अपनी नापाक गतिविधियो को अंजाम ना दे और इसके लिए भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी.
ये सर्जिकल स्ट्राइक बालकोट मे उन जगहों पर की गई थी जहां आंतकी लांचपैड के साथ-साथ उनके ट्रेनिंग सेंटर भी थे, जहां आंतक के दरिंदो को तैयार किया जाता था. इस सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान पूरी तरह से सहम गया था और कुछ समय के लिए उसने अपनी हरकतों पर लगाम लगाने की कोशिश भी की थी.
कुछ दिनों पहले जो खुफिया रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक कश्मीर में आंतक फैलाने के लिए जो नया आंतकी गुट अलनासिर बनाया गया है उसमें शामिल विदेशी आंतकवादियों को भारत भेजने के लिए बालाकोट रूट को फिर से खोल दिया गया है. पाक हुक्मरानों का मानना है कि ये रूट सुरक्षित रूटों में से एक है.
खुफिया दस्तावेज में साफतौर पर लिखा है कि पाक के नापाक प्लान के तहत जो आतंकवादी भारत आ रहे हैं उन्हें बालाकोट रूट ही दिया गया है. दस्तावेज के मुताबिक ये आतंकी मानेसरा पीओके से होते हुए मुजफ्फराबाद ट्रेनिंग कैंप मे ट्रेंनिग लेते हुए कोटली निकयाल होते हुए बालाकोट मे फिर से बनाए गए आतंकी शिविरों मे आराम करते हुए मेढर और पूंछ के रास्ते भिबंर गली होते हुए भारत मे घुसपैठ करेंगे.
सूत्रों का कहना है कि पाक के फौजी हुक्मरान अपने प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान से बेहद दुखी हैं जिसमें इमरान ने भारतीय विदेश नीति की तारीफ की लिहाजा वो भारत को संदेश देने के लिए एक बार फिर उस रूट को खोल रहे हैं जहां भारत ने कभी सर्जिकल स्ट्राइक की थी, लेकिन पाकिस्तान यह भूल गया है कि भारत एक सीमा तक तो बर्दाश्त करेगा लेकिन जरूरत पड़ने पर फिर सर्जिकल स्ट्राइक करने से नहीं चूकेगा.
ये भी पढ़ें- आतंकी हाफिज सईद को 31 साल की जेल, पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने सुनाई सजा
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इस्तीफा देंगे इमरान खान? मिले ये संकेत