Exclusive: इमरान खान की हत्या की किसने रची साजिश? रऊफ हसन ने एबीपी न्यूज को खास बातचीत में बताया
Imran Khan Attacked: इमरान खान के खास सलाहकार रऊफ हसन ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बताया कि पीएम शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल ने इमरान खान की हत्या की साजिश रची थी.
![Exclusive: इमरान खान की हत्या की किसने रची साजिश? रऊफ हसन ने एबीपी न्यूज को खास बातचीत में बताया exclusive Rauf Hassan told PM Shahbaz Sharif Rana Sanaullah and Faisal makes conspiracy to kill Imran Khan Exclusive: इमरान खान की हत्या की किसने रची साजिश? रऊफ हसन ने एबीपी न्यूज को खास बातचीत में बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/03/7f8454d8b9ccbeadb7952c094e40e7241667497765052330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Khan Attacked: इमरान खान के विशेष सलाहकार रऊफ हसन ने एबीपी न्यूज से बातचीत में दावा किया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल ने इमरान खान की हत्या की साजिश रची थी. उन्होंने कहा कि इन तीनों का नाम हत्या के लिए दर्ज की जाने वाली प्राथमिकी में दिया जाएगा. हालांकि गिरफ्तार किए गए हमलावर का कहना कि उसने खुद ही इमरान पर हमला किया है क्योंकि वे लोगों को भड़काने का काम कर रहे थे.
वहीं, पीटीआई नेता असद उमर ने कहा कि इमरान खान ने असद उमर को अस्पताल बुलाया और अपनी ओर से यह बयान जारी करने को कहा. इमरान खान ने असद से कहा कि अब जो कार्यक्रम है, जो कि एक निश्चित समय के बाद अब उसकी जिम्मेदारी है. असद उमर का कहना है कि इमरान खान ने आज अपनी हत्या के प्रयास के पीछे तीन लोगों का नाम लिया है, उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी थी कि उनकी हत्या की योजना शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और एक शीर्ष सेना अधिकारी (जनरल फैसल) ने बनाई थी और उन्हें हटाने की मांग की थी.
इमरान खान ने पहले भी कहा था-चार लोग मुझे मारना चाहते हैं
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि 'चार लोग' उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि एक टेप में उन चार लोगों के नाम हैं. अगर उन्हें कुछ होता है, तो वो उनके नाम जाहिर कर देंगे. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपने कत्ल की साजिश का दावा किया हो.
इमरान खान और उनकी पार्टी ने कई मौकों पर उनकी मौत की साजिश को लेकर दावे किए है. बार-बार ऐसे दावे किए जाने के चलते पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने इमरान खान की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे और अब इमरान खान की सुरक्षा में 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
ये भी पढ़ें- भारत की तारीफ, चुनाव और लॉन्ग मार्च... पाकिस्तान को आजाद कराने निकले इमरान खान आखिर क्यों थे चर्चा में?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)