Israel Iran Conflict Row: ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग को लेकर इंडिया में इजरायल के राजदूत रुविन अजार ने बड़ा बयान दिया है. बुधवार (दो अक्टूबर, 2024) को एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान रुविन अजार ने साफ किया, "ईरान ने अटैक किया है. अब उसे इसकी कीमत तो चुकानी पड़ेगी. हम ईरान को माकूल जवाब देंगे. उन्होंने हम पर 181 मिसाइल्स दागी थीं तो हम भी ईरान को करारा जवाब देंगे. हम अपने नागरिकों के प्रति जवाबदेह हैं."
एबीपी नेटवर्क के नोएडा (यूपी में) स्थित दफ्तर में सीनियर पत्रकार संदीप चौधरी, वरिष्ठ संवाददाता आशीष कुमार सिंह और पत्रकार विशाल पांडे को दिए इंटरव्यू के दौरान रुविन अजार ने यह भी बताया कि मध्यस्थता का फिलहाल कोई स्कोप नहीं है. ईरानी कट्टरपंथी लोग हैं. इजराइली राजदूत के मुताबिक, "हम पर नरसंहार के आरोप गलत हैं. यूएन ने ईरान के हमले की निंदा नहीं की है. हमने 30 साल सहा पर अब नहीं सहेंगे. ईरान के साथ मध्यस्थता का कोई स्कोप नहीं है. ईरान गीदड़ भभकी से रहा है, जबकि इजरायल शांतिप्रिय देश है."
देखें, ABP News संग बातचीत में क्या बोले रुविन अजार:
यह भी पढ़ेंः जिस ईरान के खून का अब प्यासा बन गया इजरायल, वहां कितने रहते हैं भारतीय? हैरान कर देंगे आंकड़े!
IRGC ने दी थी धमकी- इजरायल अगर देता है...
दरअसल, ईरानी सेना ने मंगलवार (एक अक्टूबर, 2024) की रात को इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार की थी. अटैक में सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया, जबकि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने धमकी दी कि अगर इजरायल जवाब देता है तो वह दूसरा हमला करेगा. आईआरजीसी ने मिसाइल हमले को इजरायली सेना की ओर से हमास के टॉप नेता इस्माइल हनीयेह और आईआरजीसी कमांडर मेजर जनरल सैय्यद अब्बास निलफोरुशन की हत्या का बदला बताया.
इस बीच, यूएस इजरायल का साथ देने का ऐलान कर चुका है. इजरायली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हैगरी की ओर से बताया गया था कि इजरायली वायु सेना दुश्मनों पर हमले जारी रखेगी. कई ईरानी मिसाइल्स को रास्ते में ही नष्ट कर दिया. डैनियल हैगरी की ओर से यह भी दावा किया गया था, "ईरान ने जो गंभीर कार्रवाई की है, वह मिडिल ईस्ट को गहरे संकट की ओर धकेल रहा है. हम अपनी पसंद के स्थान और समय पर इसका समुचित जवाब देंगे."
यह भी पढ़ेंः 'बेंजामिन नेतन्याहू तो हैं आतंकी', आगबबूला ईरान की हिट लिस्ट में 11 इजरायली नेताओं के नाम, देखें- पूरी सूची