कोरोना संकट की घड़ी में चेक गणराज्य में मास्क की प्रदर्शनी लगाई गई है. मास्क को रंग बिरंगे डिजायन और स्टाइल में तैयार किया गया है. प्रदर्शनी के पीछे आयोजकों का मकसद यही संदेश देना है कि एक दिन महामारी इतिहास बन जाएगी.


राष्ट्रीय संग्रहालय में फेस मास्क की प्रदर्शनी


चेक गणराज्य की राजधानी प्राग के राष्ट्रीय संग्रहालय में महामारी के जवाब में फेस मास्क की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में लगे मास्क को नामी गिरामी फैशन डिजायनर ने तैयार किए हैं जबकि कुछ मास्क घरेलू स्तर पर बनाए गए हैं. प्रदर्शनी का नाम रखा गया है ‘हम एक साथ हैं.’ प्रदर्शनी सोमवार से शुरू हुई है. ये संयोग है कि उसी दिन चेक सरकार ने मास्क पहनने के नियमों में कुछ ढील दी है. हालांकि राष्ट्रीय संग्रहालय में आनेवालों को फेस मास्क लगाना जरूरी होगा. आपको बता दें कि चेक दुनिया का पहला ऐसा देश था जहां लोगों के लिए फेस मास्क जरूरी करार दिया गया था.





संकट काल में लोगों के लिए खास संदेश


18 मार्च को सरकार के आदेश के बाद कंपनियों के मास्क की सप्लाई कम पड़ गई. जिससे बाजारों में लोगों को मिलना मुश्किल हो गया. ऐसी परिस्थिति में चेक नागरिक घर पर खुद से मास्क सिलने लगे. चंद दिनों में ही लोगों ने ना सिर्फ अपने लिए मास्क बना लिया बल्कि दूसरों को भी मुहैया कराने लगे. सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने महामारी के खिलाफ जंग में लगे स्वास्थ्य कर्मियों, बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों को मास्क बांटे. राष्ट्रीय संग्रहालय की प्रवक्ता कहती हैं, "अगर हम आनेवाली नस्ल के लिए विरासत छोड़ना चाहते हैं तब ये फेस मास्क का संग्रह हमारे बारे में सकारात्मक संदेश देता है. बतौर एक राष्ट्र के हमें आपदा का सामना सकारात्मक तरीके से करना है. हम सभी एक दूसरे से के साथ हैं. फेस मास्क की प्रदर्शनी यही संदेश देती है."


अमेरिका ने चीन के खिलाफ खोला मोर्चा, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया नई पाबंदियों का ऐलान, WHO से भी तोड़ा नाता


ट्रंप ने अमेरिका के WHO के साथ संबंध तोड़ने का एलान किया, चीन पर कब्जे का लगाया आरोप