Blast In Kabul: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाके और गोली चलने की ख़बर मिली है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हमले में 19 लोगों के मारे जाने की ख़बर है, साथ ही 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. न्यूज़ एजंसी AFP से मिली जानकारी के मुताबिक काबुल शहर के सरदार मोहम्मद दाऊद खान मिलिट्री अस्पताल के पास मंगलवार को दो धमाके हुए और उसके बाद गोली चलने की आवाज भी सुनाई दी है. घटनास्थल के आस-पास रहने वाले लोगों के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में धमाके के बाद धुंआ देखा जा सकता है.


घटना को लेकर तालिबान के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि काबुल में सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल के बाहर नागरिकों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया. उन्होंने घटनास्थल पर एक और विस्फोट होने की भी पुष्टि नहीं की. साथ ही इस घटना की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी भी नहीं ली है.  




इससे पूर्व अफगान शहर कुंदुज में एक शिया मस्जिद में उपासकों पर आत्मघाती बम हमले में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई थी. आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने जगह-जगह कई हमले किए हैं. 2017 में इसी तरह के एक हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं. 


यह भी पढ़े-


Afghanistan News: अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद भी तालिबान ‘बेचैन’, जानें आखिर क्या है इसकी वजह?


Afghanistan News: तालिबान और पाकिस्तान के बीच बढ़ने लगा है झगड़ा, वजह जानें