Afghanistan Explosion: कंधार की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान धमाका, 32 लोगों की मौत
Afghanistan blast: अफगानिस्तान के कंधार में एक मस्जिद में शुक्रवार को धमाका हो गया. जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट Imam Bargah मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुआ.
Afghanistan Explosion: अफगानिस्तान के कंधार (kandahar Blast) में एक मस्जिद में शुक्रवार को धमाका हो गया. जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट Imam Bargah मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुआ. विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. धमाके में 32 लोगों की मौत हुई है और 53 लोग घायल हुए हैं.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, चश्मदीदों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट कंधार शहर के पुलिस जिले एक (पीडी1) की एक मस्जिद में हुआ. स्थानीय लोगों ने टोलो न्यूज को बताया कि विस्फोट शिया समुदाय की एक मस्जिद में हुआ.
"Blast hits mosque belonging to the Shia community, in Kandahar. Casualties reported. The explosion occurred during Friday prayers," reports TOLO news
— ANI (@ANI) October 15, 2021
धमाका उस वक्त हुआ जब जुमे की नमाज चल रही थी. इससे पहले 8 अक्टूबर को उत्तरी अफगानिस्तान में एक मस्जिद में विस्फोट हुआ था, जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गए थे. यह धमाका शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर किया गया था.
कुंदुज में शिया मस्जिद में हुआ था धमाका
8 अक्टूबर को धमाका अफगानिस्तान के कुंदुज में एक शिया मस्जिद में हुआ था, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. ये धमाका भी जुमे की नमाज़ के दौरान हुआ था. सूचना और संस्कृति के डिप्टी मंत्री जबीउल्ला मुजाहिद ने धमाके की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा कि कुंदुज के खानाबाद बंदार इलाके में शिया मस्जिद को निशाना बनाया गया. इसमें हमारे देश के कई लोग शहीद हुए और कई घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: बीजेपी का प्लान तैयार, खेल प्रतियोगिता के माध्यम से युवा वोटर पर नजर