Blast In Istanbul: तुर्की (Turkey) की राजधानी इस्तांबुल (Istanbul) के तकसीम स्क्वायर (Taksim Square) में बम धमाका हुआ है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. ये धमाका रविवार (13 नवंबर) को इस्तांबुल के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में उस वक्त हुआ, जब वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस्तांबुल में रविवार को हुआ हमला एक आतंकी हमला था. तुर्की की सरकार के मुताबिक हमले के पैटर्न और जांच से पता चलता है कि ये हमला आतंकी हमला था.  


धमाके के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंच गई है. विस्फोट किस वजह से हुआ इस संबंध में अभी जानकारी नहीं मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट के बाद इलाका खाली करा लिया गया. 






वीडियो में धमाका कम तीव्रता का दिखाई दे रहा है. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्ट शाम 4:15 मिनट (तुर्की के समय के अनुसार) पर हुआ. तुर्की में हुआ ये विस्फोट पहला नहीं है. इससे पहले भी 2017 और 2015 में इस्लामिक स्टेट और कुछ कुर्द समूहों ने यहां धमाके किए थे.


ABP C Voter Survey: पीएम मोदी का नारा 'मैंने बनाया ये गुजरात' से बीजेपी को फायदा या नुकसान? सर्वे के नतीजे ने खोला राज