काबुल: मध्य काबुल में बुधवार को नमाज के समय एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम छह लोग घायल हो गए. अफगानिस्तान की राजधानी में एक सप्ताह में यह दूसरा विस्फोट हुआ है. इससे पहले रविवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 59 लोग जख्मी हो गए. 


काबुल के सैन्य कमांडर के एक प्रवक्ता के अनुसार, बुधवार को विस्फोट हुआ जब किसी ने मस्जिद पर ग्रेनेड फेंका. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. ठंड के महीनों में तुलनात्मक रूप से कम हिंसा के बाद ये विस्फोट हुए हैं.  


सत्ताधारी इस्लामी तालिबान का कहना है कि उन्होंने अगस्त में सत्ता संभालने के बाद से देश को सुरक्षित कर लिया है और अधिकांश लड़ाई समाप्त हो गई है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों और विश्लेषकों का कहना है कि उग्रवाद के फिर से पनपने का खतरा बना हुआ है और इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह ने कई बड़े हमलों का दावा किया है.


बता दें हाल ही में अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक चीन के आहुई प्रांत के तुन्शी में हुई. इसमें चीन, ईरान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्रियों या उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.


बैठक में युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान की मदद करने के लिए चलाई जा रहीं आर्थिक पुनर्निमाण परियोजनाओं में तापी गैस पाइपलाइन प्रस्ताव, अफगानिस्तान को भारत से गेहूं आपूर्ति और ईरान में चाबहार बंदरगाह के विकास पर चर्चा हुई. लांकि, भारत को इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था लेकिन सम्मेलन की प्रस्तावना में उसके द्वारा उठाए गए आर्थिक कदमों की चर्चा हुई.


यह भी पढ़ें: 


VIDEO: यूक्रेन ने रूसी कब्जे से वापस लिया एक गांव, रक्षा मंत्रालय ने कहा- सिर्फ 42 दिन पहले यहां 13000 लोग रहते थे...


Russia-Ukraine War: यूक्रेन के बुचा में ‘नरसंहार’ पर पुतिन की पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात