Blast in Brazil: ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में दो धमाके हुए हैं. ये धमाके संघीय सुप्रीम कोर्ट (एसटीएफ) से कुछ ही कदम की दूरी पर हुए हैं. इन धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद  कोर्ट को खाली करा दिया गया है. 


इस घटना को लेकर कोर्ट ने अपने बयान में कहा, "बुधवार को (सुप्रीम कोर्ट) सत्र के अंत में दो जोरदार धमाके सुने गए. इसके बाद मंत्रियों को सुरक्षित रूप से इमारत से बाहर निकाल लिया गया."


 






पुलिस ने जारी किया बयान 


इस घटना को लेकर पुलिस ने अपने बयान कहा, "ब्रासीलिया के थ्री पॉवर्स प्लाजा के नाम से जाने जाने वाले क्षेत्र पुलिस कर्मी और एक बम नियंत्रण दस्ते को तैनात किया गया है. ये टीम घटना की जांच कर रही है." इस घटना को लेकर अलग से जांच भी की जाएगी .


नहीं हो पाई है संदिग्ध की पहचान 


Al Jazeera की रिपोर्ट के अनुसार, ये विस्फोट सुप्रीम कोर्ट के पास मौजूद एनेक्स बिल्डिंग की सड़क पर हुआ है. यहां पर एक कार खड़ी हुई थी. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने कार से धुआं निकलता हुआ देखा था. इस विस्फोट का कोई भी कारण सामने नहीं आया है. इसके अलावाकिसी संदिग्ध की पहचान भी नहीं हुई है.


सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख ने की राष्ट्रपति से बात 


अदालत की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख लुइस रॉबर्टो बरोसो ने राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा, संघीय पुलिस के महानिदेशक और संघीय जिला सरकार के नेताओं के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है.


सीनेट के अध्यक्ष रोड्रिगो पचेको ने सीएनएन ब्राज़ील से कहा, "इस घटना में हुई मौत को लेकर हमें दुख हैं. लेकिन हमें अपनी भावनाओं को काबू में रखना होगा. इस समय हमें घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं है."