सीरिया के अलेप्पो में हुआ धमाका, बाशिंदे लौट रहे थे शहर
![सीरिया के अलेप्पो में हुआ धमाका, बाशिंदे लौट रहे थे शहर Explosion Rocks Syrias Aleppo As Residents Return 2 सीरिया के अलेप्पो में हुआ धमाका, बाशिंदे लौट रहे थे शहर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/24181317/Syria_AHUJ.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेरूत: सीरिया के पूर्वी अलेप्पो पर इसी हफ्ते के शुरु में सरकार के नियंत्रण कायम करने के बाद कुछ बाशिंदों के अपने घर लौटने के समय धमाके हुए.
सरकारी टीवी ने बताया कि सीरियाई विद्रोहियों द्वारा एक विद्यालय में छोड़े गए विस्फोटक उपकरण से धमाका हुआ. विद्रोही ने चार साल से अधिक समय तक चले संघर्ष के बाद संघषर्विराम के तहत अपने कब्जे वाले अंतिम इलाके से हट गए थे.
जब इलाके में धमाका हुआ तब लेबनान के हिज्बुल्ला द्वारा संचालित अल-मनार टीवी का संवाददाता रिपोर्टिंग कर रहा था. टीवी प्रसारण में हवा में धूल का गुब्बारा उठते हुए नजर आया.
अलेप्पो से विद्रोहियों का हटना वर्ष 2011 में शुरू हुए संघर्ष के बाद से राष्ट्रपति बशर असद की एक बड़ी जीत का प्रतीक है. बृहस्पतिवार तक विद्रोही पूरी तरह हट गए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)