पेरिस: दुनिया के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक पेरिस के गारे डू नाॉर्ड रेलवे स्टेशन पर एक बैग से विस्फोटक मिलने पर अचानक भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने पूरे रेलवे स्टेशन को खाली करवा लिया. रेलवे कंपनी
एसएनसीएफ के मुताबिक शुक्रवार को गारे डू नॉर्ड रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग से विस्फोटक बरामद किया गया. कंपनी का दावा है कि विस्फोटक के बारे में पता चलता ही रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से खाली कराया गया. रेलवे कंपनी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान यात्रियों को करीब 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. एसएनसीएफ ने दावा किया है कि इस घटना से शहर की दूसरीं लाइनें प्रभावित नहीं हुईं.
वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस विस्फोटक के फोटो खूब शेयर की गईं. हालांकि पुलिस ने इन तस्वीरों को ये कहकर नकार दिया कि ये पदार्थ मात्र एक डमी है जिसे मिलेट्री के परिक्षण में उपयोग में लिया जाता है. इस सबके बीच एक सेना के एक जवान के गिरफ्तार होने की भी खबर है.
इससे पहले लंदन ब्रिज के पास चाकूबाजी की घटना के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. ब्रिटेन ने इस हमले को आतंकवादी घटना घोषित किया.
भारत और जापान के बीच पहली 2+2 वार्ता आज, रणनीतिक साझेदारी का दायरा बढ़ाने पर होगी बात
लंदन ब्रिज पर आतंकी ने लोगों पर चाकू से किया हमला, दो लोगों की मौत, एक आतंकी भी ढेर