Philippines: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिलीपींस के विदेश सचिव के साथ की बातचीत, द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने पर जोर
Philippines: फिलीपींस के विदेश मंत्रालय की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि तियोदोरो लोक्सिन और एस जयशंकर के बीच द्विपक्षीय रिश्तों (Bilateral Relations) को और मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई.
![Philippines: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिलीपींस के विदेश सचिव के साथ की बातचीत, द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने पर जोर External Affairs Minister S Jaishankar Philippines visit talks Secretary Foreign Affairs of Philippines Teodoro L Locsin Philippines: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिलीपींस के विदेश सचिव के साथ की बातचीत, द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने पर जोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/b74b8227f8d7386c12e6d8b1f813a420_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
S Jaishankar Visits Philippines: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) आज से अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर फिलीपींस में हैं. फिलीपींस पहुंचने के बाद उन्होंने विदेश मामलों के सचिव तियोदोरो एल लोक्सिन (Teodoro L Locsin) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गईं. फिलीपींस के विदेश मंत्रालय की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि तियोदोरो लोक्सिन और एस जयशंकर के बीच दोनों देशों के बीच मौजूदा संबंधों के साथ ही द्विपक्षीय रिश्तों (Bilateral Relations) को और मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच स्वास्थ्य, सुरक्षा के अलावा पारस्परिक हित के दूसरे क्षेत्रीय और वैश्विक मामले पर चर्चा किए जाने की भी उम्मीद जताई गई है.
फिलीपींस दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर
इससे पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ((S Jaishankar)) के फिलीपींस (Philippines) पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. विदेश मंत्रालय में बातचीत के लिए पहुंचने पर सचिव तोयोदोर एल लोक्सिन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत किया. यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि दोनों मंत्री द्विपक्षीय सहयोग पर संयुक्त आयोग की बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में विकास को लेकर समीक्षा करेंगे, जिसकी उन्होंने नवंबर 2020 में वर्चुअल बैठक में सह-अध्यक्षता की थी.
क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर चर्चा
विदेश मंत्रालय ने कहा कि आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर दोनों देशों के बीच गंभीरता से चर्चा होगी. इस यात्रा से भारत-प्रशांत क्षेत्र में हमारे प्रमुख भागीदारों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और गति प्रदान करने की उम्मीद है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस आसियान (ASEAN) का एक प्रमुख सदस्य भी हैं. एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया ( Australia) से यहां पहुंचे जहां उन्होंने क्वाड (Quad) विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया और अपने क्वाड समकक्षों के साथ अलग से द्विपक्षीय वार्ता भी की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)